Jul 16, 2022, 11:43 IST

तापसी पन्नू ने मिताली राज की कहानी दिखाने के लिए मारा जोरदार शॉट

तापसी पन्नू ने मिताली राज की कहानी दिखाने के लिए मारा जोरदार शॉट

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान रही मिताली राज की कैसे वो डांसर से क्रिकेटर बनीं उनके सामने क्या क्या चुनौतियां आई परिवार समाज क्रिकेट बोर्ड सबका क्या रवैया रहा कैसे महिला क्रिकेट टीम को सुविधाओं की कमी झेलनी पड़ी

ये फिल्म क्रिकेट को ग्लैमराइज नहीं करती बल्कि महिला क्रिकेट की हकीकत को दिखाती है तापसी पन्नू ने मिताली के किरदार को निभाया है. उन्होंने काफी मेहनत की है यहां आपको सिर्फ चौके छक्के लगाती तापसी नहीं दिखेंगी मिताली के किरदार में उनके कई रूप दिखेंगे जो आपको सोचने पर भी मजबूर करेंगे कि इंडियन क्रिकेट टीम की कप्तान के साथ ऐसा हुआ था

ये तापसी की बेहतरीन परफॉरर्मेंस में से एक मानी जाएगी कोच के किरदार में विजय राज ने कमाल का काम किया है वो अपनी मौजूदगी बड़ी मजबूती से दर्ज करवाते हैं तापसी के बचपन का किरदार बिजेंदर काला का काम अच्छा है तापसी औऱ उनकी बचपन की दोस्त का किरदार निभाने वाले बच्चों ने भी शानदार काम किया है और शुरुआत से ही वो आपको फिल्म से जोड़ देते हैं

इस फिल्म की एक कमी ये है कि ये थोड़ी स्लो है लेकिन श्रीजीत मुखर्जी का कहानी कहने का अंदाज ही यही है उनके सिनेमा को पसंद करने वालों को ये फिल्म अच्छी लगेगी इसमें वैसा तड़का नहीं है जो आम बॉलीवुड फिल्मों में होता है ये फिल्म कई सवाल उठाती है महिला क्रिकेट के साथ हुई बेरुखी के सवालों को ये फिल्म काफी मजबूत तरीके से उठाती है और वो सीन आपको काफी हैरान भी करते हैं मिताली की कहानी के साथ साथ जिस तरह से महिला क्रिकेट के हाल को दिखाया गया है वो कमाल है तो अगर कोई सिनेमा देखने को शौकीन हैं और तापसी के फैन हैं तो ये फिल्म आपको जरूर देखनी चाहिए