Raju Srivastava Death: मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन, दिल्ली के AIIMS में ली आखिरी सांस
नई दिल्लीः बेहद दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि मशहूर कॉमेडियन और अभिनेता राजू श्रीवास्तव 58 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए हैं। राजू श्रीवास्तव का बुधवार को दिल्ली के AIIMS हॉस्पिटल में निधन हो गया। बता दें कि वह 10 अगस्त को दिल का दौरा पड़ने के बाद से एम्स में भर्ती थे। उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था। जिस समय उन्हें हार्ट अटैक आया, वह दिल्ली के एक जिम में एक्सरसाइज कर रहे थे।
उनकी मौत की खबर से ना सिर्फ बॉलीवुड जगत बल्कि पूरी दुनिया में शोक की लहर है। सबको हंसाने वाली राजू के चाहने उनकी मौत की खबर से दुखी हैं। शोबिज इंडस्ट्री के मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव कई फिल्मों और शोज में काम कर चुके थे। उन्होंने कई रियलिटी शोज में भी पार्टिसिपेट किया था। हालांकि उन्हें पहचान The Great Indian Laughter Challenge से मिली। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।