मुंबई। दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास की आने वाली फिल्म आदिपुरूष का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है। निर्देशक ओम राउत इन दिनों फिल्म आदिपुरूष बना रहे हैं। इस फिल्म में प्रभास, कृति सैनन, सैफ अली खान और सनी सिंह नजर आएंगे। इस फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है। पोस्टर में प्रभास धनुष-बाण ताने किसी योद्धा की तरह नजर आ रहे हैं।
प्रभास ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म आदिपुरूष का ऑफिशियल पोस्टर शेयर किया है। पोस्टर के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है, अयोध्या(उत्तर प्रदेश) सरयू नदी के तट पर एक जादुई यात्रा शुरू करते हुए हमारे साथ जुडे़ं। फिल्म का पोस्टर और टीजर 2 अक्टूबर को शाम सात बजे आप सभी के सामने रिलीज किया जाएगा।”
आदिपुरूष हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में 12 जनवरी को रिलीज होगी। इस फिल्म में प्रभास प्रभु श्री राम की भूमिका में हैं, कृति सैनन सीता, सनी सिंह ,लक्ष्मण और सैफ अली खान रावण का किरदार निभाने वाले हैं।