अभिनेता समीर सोनी आज अपना 54वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर उनकी पत्नी व जानी-मानी अभिनेत्री नीलम कोठारी ने सोशल मीडिया के जरिये उन्हें खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है।
नीलम ने इंस्टाग्राम पर कुछ अनदेखी तस्वीरों को साझा किया है। साथ ही नीलम ने समीर को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा-'जन्मदिन की बधाई हसबैंड समीर सोनी। लव यू लोड्स।'
अभिनेत्री नीलम कोठारी समीर सोनी की दूसरी पत्नी हैं। दोनों ने 24 जनवरी 2011 में शादी की थी। टेलीविजन से लेकर फिल्मों तक का सफर तय करने वाले समीर सोनी की नीलम से मुलाकात एकता कपूर की एक पार्टी में हुई थी जिसके बाद दोनों में दोस्ती और फिर प्यार हो गया। वहीं नीलम की भी समीर से यह दूसरी शादी थी। नीलम और समीर साथ में खुशहाल जिंदगी बीता रहे हैं।
समीर और नीलम की एक बेटी है जिसे दोनों ने गोद लिया है। समीर बॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं जिनमें बागबान, विवाह, फैशन, मुंबई सागा, चेहरे आदि शामिल हैं।