Nov 15, 2022, 22:25 IST

अभिनेता रणवीर सिंह ने माराकेच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2022 में भारत का प्रतिनिधित्व किया है

अभिनेता रणवीर सिंह ने माराकेच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2022 में भारत का प्रतिनिधित्व किया है

बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह ने माराकेच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2022 में भारत का प्रतिनिधित्व किया है, और उन्हें एक अवार्ड से भी नवाजा गया हैं, जिसको लेकर एक्टर बेहद खुश है। रणवीर से पहले इस फिल्म फेस्टिवल में सदी के महानायक जैसे दिग्गज कलाकार को सम्मानित किया जा चुका है।

अब उन्होंने सोमवार को इस फिल्म फेस्टिवल की कई तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं, जिसमें वो मैरून कलर की शेरवानी में पहने अपने हाथों में अवॉर्ड लिए हुए नजर आ

रहे हैं। इन तस्वीरों को साझा कर अभिनेता ने बताया कि फिल्म फेस्टिवल में उन्हें Etoile d’Or अवार्ड से सम्मानित किया गया है। इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर कर अभिनेता ने लिखा,

"सिनेमा एक जोड़ ने वाली शक्ति है और मैं ये सम्मान पा कर खुद का अभिभूत महसूस कर रहा हूं। ये सम्मान मुझे अपने काम और सांस्कृतिक, भौगोलिक सीमाओं से पार ले जाता है,

जिससे मुझे इस फिल्म फेस्टिवल में इतना प्यार और सम्मान मिला। मुझे इस प्रतिष्ठित Etoile d’Or पुरस्कार से सम्मानित करने के लिए मैं फिल्म फेस्टिवल का आभार व्यक्त करता हूं। मैं

अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी संस्कृति और भारतीय सिनेमा का प्रतिनिधित्व कर-कर खुद के गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।"

आपको बता दें कि इस फिल्म फेस्टिवल में रणवीर सिंह से पहले सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, शाह रुख खान और आमिर खान को सम्मानित किया गया था।

बात अगर रणवीर सिंह के वर्कफ्रंट की करें तो वो जल्द ही रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी कॉमेडी ड्रामा फिल्म सर्कस में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा वो करण जौहर के निर्देशन में बनी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में आलिया भट्ट के साथ नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में वो एक अमीर परिवार के इकलौते लड़के की भूमिका में नजर आने वाले हैं।