Jan 16, 2024, 18:20 IST

Delhi News: रोहिणी में सुंदरकांड का आयोजन, पत्नी समेत शामिल हुए सीएम अरविंद केजरीवाल

Delhi News: रोहिणी में सुंदरकांड का आयोजन, पत्नी समेत शामिल हुए सीएम अरविंद केजरीवाल

Delhi: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को रोहिणी में श्री बालाजी मंदिर में सुंदरकांड पाठ कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल भी मौजूद रहीं।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हवन कुंड में अग्नि प्रज्वलित कर पूजा अर्चना करते नजर आए। इस दौरान उन्होंने आहूतियां भी डालीं और पंडित मंत्र उच्चारण कर रहे थे। इससे पहले सीएम केजरीवाल ने एक्स पोस्ट पर बताया कि, ''सबकी सुख शांति और तरक़्क़ी के लिए कल आम आदमी पार्टी दिल्ली में कई जगह सुंदरकांड का पाठ करवा रही है। मैं अपनी धर्मपत्नी के साथ 3 बजे रोहिणी के मंदिर में सभी भक्तजनों के साथ सुंदरकांड पाठ करूँगा। आप सभी अपनी सुविधानुसार अपने घर के पास होने वाले पाठ में आमंत्रित हैं।''


दिल्ली के कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा था कि उनकी पार्टी मंगलवार को दिल्ली की सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में सुंदरकांड पाठ कार्यक्रम आयोजित करेगी। उन्होंने अगले सप्ताह से हर मंगलवार को शहर के सभी विधानसभा क्षेत्रों और नगर निगम वार्ड सहित 2,600 स्थानों पर सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा, जिसकी शुरूआत मंगलवार से शुरू होगी।