संवाददाता- आर्यन चौधरी
Raipur: दिल्ली के प्रगति मैदान में छत्तीसगढ़ राज्य दिवस समारोह ने राजधानी में एक नई रचनात्मक ऊर्जा का संचार किया। इस खास मौके पर, जहां एमफी थियेटर में छत्तीसगढ़ के लोक कलाकारों ने अपनी मनोहर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों का दिल जीता, वहीं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने समारोह का उद्घाटन किया।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ पवेलियन का दौरा किया और वहां के विभिन्न स्टॉल्स में जाकर कलाकारों को प्रोत्साहित किया। अपने संबोधन में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ को "संभावनाओं की भूमि" बताते हुए कहा कि राज्य अब "सशक्त भारत" के निर्माण में अहम भूमिका निभा रहा है।
उन्होंने बताया कि राज्य में बुनियादी ढांचे के विकास, कृषि में नवाचार, और उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सरकार कई ठोस कदम उठा रही है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने यह भी कहा कि उनका उद्देश्य छत्तीसगढ़ को शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में अग्रणी बनाना है।
सांस्कृतिक संध्या में, छत्तीसगढ़ के कलाकारों ने राज्य के विविध तीज-त्योहारों और उत्सवों के अद्भुत नृत्य प्रस्तुत किए। दर्शकों ने भरपूर तालियों के साथ इन प्रस्तुतियों का स्वागत किया, जो छत्तीसगढ़ की पारंपरिक लोक कला और सांस्कृतिक विविधता को जीवंत रूप में पेश कर रही थीं।
गौरा-गौरी, भोजली, राउत नाचा, सुआ, और पंथी जैसे पारंपरिक लोक नृत्यों ने मंच पर धूम मचाई। कलाकारों ने इन नृत्यों के माध्यम से छत्तीसगढ़ की धार्मिक परंपराओं और लोक संगीत की एक झलक प्रस्तुत की, जो दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
दिल्ली में स्थित छत्तीसगढ़ की इन्वेस्टमेंट कमिश्नर ऋतु सैन, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सचिव राहुल भगत, संस्कृति विभाग के सचिव अन्बलगन पी, संस्कृति व राजभाषा विभाग के संचालक विवेक आचार्य, लघु वनोपज के महाप्रबंधक मणिवासन एस, जनसंपर्क आयुक्त रवि मित्तल, आवासीय आयुक्त श्रुति सिंह, सीएसआईडीसी के महाप्रबंधक विश्वेश कुमार समेत अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
सीएम विष्णुदेव साय ने महाराष्ट्र व झारखंड विधानसभा चुनाव परिणाम को लेकर कहा कि दोनों राज्यों में भाजपा और एनडीए की सरकार बन रही है। कांग्रेस हारती है तो पूरा दोष ईवीएम को देती है।