Dec 16, 2024, 19:23 IST

CG News: अमित शाह ने जगदलपुर स्थित अमर शहीद वाटिका पहुंचकर अमर जवानों को दी श्रद्धांजलि

CG News: अमित शाह ने जगदलपुर स्थित अमर शहीद वाटिका पहुंचकर अमर जवानों को दी श्रद्धांजलि

संवाददाता- आर्यन चौधरी

Raipur: देश के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने छत्तीसगढ़ के बस्तर प्रवास के दूसरे दिन आज जगदलपुर स्थित अमर शहीद वाटिका पहुंचकर अमर जवानों को श्रद्धांजलि दी। गृह मंत्री अमित शाह ने अमर जवान स्तम्भ में पुष्प चक्र अर्पित कर नक्सल अभियान के दौरान शहीद जवानों की शहादत को नमन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा उपस्थित थे।

इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने एक पेड़ शहीदों के नाम अभियान अंतर्गत वृक्षारोपण किया। गृह मंत्री अमित शाह ने परिसर में पीपल का पौधा रोपा। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी परिसर में शहीदों की स्मृति में रुद्राक्ष का पौधा लगाया।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज अमर वाटिका में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के उपरांत विजिटर बुक में अपने विचार व्यक्त किये। गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा कि सुरक्षाबलों के जवानों की शहादत के लिए देश सदैव उनका ऋणी रहेगा।