Oct 1, 2023, 14:00 IST

7 अक्तूबर तक बदलवा सकेंगे दो हजार के नोट

7 अक्तूबर तक बदलवा सकेंगे दो हजार के नोट

नई दिल्ली – केंद्रीय रिजर्व बैंक ने 2000 रुपए के नोटों को बदलने, जमा करने की समय सीमा 30 सितंबर से बढ़ाकर सात अक्तूबर, 2023 कर दी है। आरबीआई की ओर से जारी बयान के मुताबिक मई से 29 सितंबर तक बैंकों में लगभग 3.42 लाख करोड़ रुपए के 2000 रुपए के नोट वापस आ गए। यह इस मूल्यवर्ग में प्रचलित मुद्रा का 96 प्रतिशत हिस्सा है।

बता दें कि मई महीने में रिजर्व बैंक ने 2000 रुपए के नोट को वापस लेने का ऐलान किया था। नई डेडलाइन खत्म होने के बाद यानी आठ अक्तूूबर से 2000 रुपए के बैंक नोटों को जमा/बदलने की प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी।