OnePlus Nord CE 3 Lite 5G: वनप्लस नॉर्ड सीई 3 लाइट 5जी स्मार्टफोन आज भारत में लॉन्च होगा. लॉन्च से पहले ही इस डिवाइस की काफी सारी डिटेल सामने आ चुकी हैं. इसके साथ ही कंपनी नए ईयरबड्स OnePlus Nord Buds 2 भी लॉन्च करने वाली है.
वनप्लस के लॉन्च इवेंट को शाम 7 बजे यूट्यूब पर देखा जा सकता है. कंपनी के दोनों डिवाइस किफायती रेंज में आने की उम्मीद है. आइए जानते हैं नए वनप्लस स्मार्टफोन और ईयरबड्स में क्या कुछ खास होगा.
नए वनप्लस स्मार्टफोन में 6.72 इंच का फुल HD+ LCD डिस्प्ले मिलेगा. यह 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा. इस फोन में क्वालकम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर मिल सकता है. साथ ही इसमें 8 जीबी तक का वर्चुअल रैम सपोर्ट मिल सकता है.
ये स्मार्टफोन Android 13 पर बेस्ड OxygenOS 13 के साथ आ सकता है.
इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसमें 108MP का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2MP का मैक्रो कैमरा मिल सकता है. साथ ही फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है.
OnePlus Nord CE 3 Lite 5G में 5000mAh की बैटरी मिलेगी, जो 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी.
OnePlus Nord Buds 2 ईयरबड्स
वनप्लस के नए ईयरबड्स क्लियर ऑडियो फीचर्स के साथ आएंगे. इनमें डुअल ड्राइवर सेटअप दिया जा सकता है. वहीं बैटरी के मामले में भी ये काफी जबरदस्त हो सकते हैं.
OnePlus के नए स्मार्टफोन की कीमत
फिलहाल OnePlus Nord CE 3 Lite की कीमत सामने नहीं आई है. उम्मीद है कि इसे भारत में लगभग 21,000 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया जाएगा.