Jan 31, 2023, 09:14 IST

Adani समूह में निवेश को लेकर एलआईसी की सफाई

Adani समूह में निवेश को लेकर एलआईसी की सफाई

नई दिल्ली: सरकारी क्षेत्र की बीमा कंपनी एलआईसी ने अडानी समूह की कंपनियों में निवेश को लेकर सफाई दी है। एलआईसी ने कहा है कि पिछले कई वर्षों में उसने अडानी ग्रुप की कंपनी के कुल 30,129 करोड़ रुपए के शेयर्स खरीदे हैं। बीते तीन ट्रेडिंग सेशन से अडानी समूह की कंपनियों के शेयरों में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है, जिसके बाद एलआईसी को यह सफाई देनी पड़ी है।

एलआईसी ने 30 जनवरी 2023 को प्रेस रिलिज जारी कर ये सफाई दी है जिसमें अडानी समूह की कंपनियों में निवेश को लेकर स्पष्टीकरण जारी किया है। एलआईसी ने कहा कि पिछले कई वर्षों में उसने अडानी ग्रुप की कंपनी के 30,127 करोड़ रुपए के शेयर्स खरीदे हैं जिसका मार्केट वैल्यू 27 जनवरी 2023 के क्लोजिंग प्राइस के बेसिस पर 56,142 करोड़ रुपए है।

एलआईसी के मुताबिक शेयर्स और डेट को मिलाकर 31 दिसंबर 2022 तक अडानी समूह की कंपनियों में उसका निवेश का कुल वैल्यू 35917.31 करोड़ रुपए था। जिसमें शेयर्स खरीदने में कंपनी ने कुल 30,127 करोड़ रुपए निवेश किया है और इस तारीख तक एलआईसी का अडानी समूह में कुल निवेश 36,474.78 करोड़ रुपए है।

एलआईसी ने कहा कि अडानी ग्रुप में उसके कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट के बुक वैल्यू का केवल 0.975 फीसदी है। एलआईसी के मुताबिक अडानी समूह के डेट सिक्योरिटिज का क्रेडिट रेटिंग से ज्यादा है और इसलिए उसका निवेश आईआरडीएआई के गाइडलाइंस के तहत किया गया है। एलआईसी ने कहा कि सामान्य तौर वो किसी कंपनी या समूह में निवेश की जानकारी को सार्वजनिक नहीं करती है. लेकिन एलआईसी के अडानी समूह में निवेश को लेकर मीडिया, वीडियो चैनल्स में कई प्रकार की बातें की जा रही हैं।