नई दिल्ली – ऑनलाइन मार्केट प्लेस अमेजॉन इंडिया ने आज अमेजॉन ग्लोबल सेलिंग प्रोपेल स्आर्टअप एक्सेलरेटर (प्रोपेल सीजन 3) के लॉन्च की घोषणा की। कंपनी ने गुरुवार को जारी बयान में कहा कि यह अभियान उभरते हुए भारतीय ब्रांड एवं स्टार्टअप को पूरी दुनिया के ग्राहकों तक पहुंचने के लिए सहयोग देने के लिए डिजाइन किया गया है। प्रोपेल सीजन 3 50 डी2सी स्टार्टअप को अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में लॉन्च होने और भारत से ग्लोबल ब्रांड बनाने में मदद करेगा। यह कार्यक्रम प्रतिभागियों को 15 लाख डॉलर से ज्यादा मूल्य के पुरस्कार जीतने का मौका देगा, जिसमें एडब्लूएस एक्टिवेट क्रेडिट, एड्स क्रेडिट और लॉजिस्टिक्स एवं एक साल के लिए अकाउंट मैनेजमेंट सपोर्ट शामिल हैं। विजेताओं को 100,000 डॉलर की ईक्विटी फ्री ग्रांट मिलेगी। एमेज़ॉन प्रतिभागी स्टार्टअप को राजस्व पर आधारित फाईनेंसिंग फर्म्स, जैसे क्लब और वैलोसिटी से जोड़ेगा, जो प्रतिभागी स्टार्टअप को अपने व्यवसाय का विस्तार करने के लिए क्योरेटेड ऑफर प्रदान करेंगी।
इस कार्यक्रम के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया आज से शुरू हो चुकी है, और 23 अप्रैल, 2023 तक जारी रहेगी। इसका समापन एक डेमो-डे के साथ होगा, जिसमें प्रतिभागियों को अपने व्यवसाय के प्रस्तावों को अग्रणी वीसी फर्म्स के समक्ष रखने का मौका मिलेगा, और वो अपने ऑपरेशन बढ़ाने के लिए फंड प्राप्त कर पाएंगे। प्रोपेल सीज़न 3 के तहत, अमेज़ॉन ने एक मेंटरशिप बोर्ड का गठन किया है, जिसमें भारत एवं विश्व से अमेज़ॉन लीडर्स, वीसी पार्टनर्स एवं उद्योग के वरिष्ठ लीडर्स शामिल हैं, जो विकसित होते हुए ब्रांड्स के साथ संलग्न होकर उन्हें टेलर्ड संसाधन, एक एक मेंटरशिप एवं वैश्विक मांग के पैटर्न पर कार्यशालाएं तथा ईकॉमर्स द्वारा सफल एक्सपोर्ट बिज़नेस स्थापित करने की जानकारी प्रदान करेंगे।