Sep 16, 2022, 04:57 IST

PPF से सुकन्या तक की ब्याज दर में होगा इजाफा, खुशखबरी मिलने की बंधी उम्मीद, अक्तूबर से मिलेगा लाभ

PPF से सुकन्या तक की ब्याज दर में होगा इजाफा, खुशखबरी मिलने की बंधी उम्मीद, अक्तूबर से मिलेगा लाभ
नई दिल्ली:पब्लिक प्रॉविडेंड फंड (पीपीएफ) और सुकन्या समृद्धि जैसी छोटी बचत योजनाओं में निवेश करने वाले निवेशकों को अक्तूबर माह में तोहफा मिल सकता है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि अक्तूबर से दिसंबर तिमाही के लिए छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दर में बढ़ोतरी की जा सकती है। बता दें कि सरकार हर तीन माह पर छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दर पर समीक्षा करती है। हालांकि, बीते करीब 27 माह से ब्याज दर में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है और यह स्थिर है। पिछली बार अप्रैल-जून 2020 तिमाही के दौरान ब्याज दरों में संशोधित किया गया था। दरअसल सरकारी सिक्योरिटीज यील्ड बढऩे की वजह से ब्याज दर में बढ़ोतरी की उम्मीद की जा रही है। सरकार के ये वे बांड होते हैं, जिनके रिटर्न के आधार पर ब्याज दरों में इजाफा या कटौती की जाती है। वर्तमान में पीपीएफ की ब्याज दर 7.1 प्रतिशत है, जबकि सरकारी सिक्योरिटीज यील्ड पहले ही 7.3 प्रतिशत को पार कर चुकी है। मामले में एक्सपर्ट एसएजी इन्फोटेक के एमडी अमित गुप्ता के मुताबिक पीपीएफ की ब्याज दर जल्द ही बढ़ाई जा सकती है। सरकारी सिक्योरिटीज की यील्ड में इस बढ़ोतरी से न सिर्फ पीपीएफ पर ब्याज दर बढ़ेगी, बल्कि इसका असर छोटे बचत निवेश की दरों पर भी पड़ेगा।