Jul 29, 2022, 08:48 IST

Gold- Silver के भाव में फिर आया उछाल

Gold- Silver के भाव में फिर आया उछाल

 सोना- चांदी के भाव में लगातार दूसरे दिन उछाल दर्ज हुआ है.

आज यानि गुरुवार को बीते दिन के मुकाबले सोने के साथ- साथ चांदी के भाव में भी उछाल रहा. कीमतों में बढ़ोतरी के कारण ग्राहकों को आज महंगे दाम में खरीददारी करनी होगी. जानकारी हो कि सोना चांदी की कीमतें हफ्ते में पांच दिन दिन बार अपडेट की जाती हैं. वहीं शनिवार रविवार को सोना- चांदी की कीमतों को लेकर कोई अपडेट नहीं मिलती है. सोना- चांदी की कीमतें रोजाना घटती- बढ़ती हैं.

सोने के भाव में इतने रुपये का रहा उछाल
सर्राफा बाजार में आज बाजार 24 कैरेट प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की 51,174 रुपये कीमत पर खुला. बीते दिन के मुकाबले 24 कैरेट प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की कीमत में आज 332 रुपये की तेजी दर्ज की गई है. वहीं 995 प्योरिटी वाले सोने की कीमत में भी आज 331 रुपये की तेजी रही. 995 प्योरिटी वाले सोने का भाव आज 50,969 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला. 916 प्योरिटी वाले सोने के भाव में आज 304 रुपये की तेजी के बाद 46,875 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला. 750 प्योरिटी वाले सोने का भाव आज 249 रुपये की तेजी के बाद 38,381 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला.

चांदी की कीमतों में भी आई आज तेजी
1 किलोग्राम चांदी की कीमत में आज तेजी दर्ज की गई है. कल के मुकाबले चांदी की कीमत में 1004 रुपये का उछाल आया है. आज सुबह चांदी का भाव 55,844 रुपये पर खुला.