Jul 26, 2022, 15:46 IST

बाजार में Gold के दाम में तेजी Silver की कीमतों में गिरावट

बाजार में Gold के दाम में तेजी Silver की कीमतों में गिरावट

मंगलवार को बाजार खुलने के साथ 24 कैरेट का सोना 51,160 प्रति 10 ग्राम के स्तर पर खुला. हालांकि, सोमवार को सोना मामूली गिरावट के साथ 51,145 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया था. इससे पहले शुक्रवार को सोना 51,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इसके साथ ही, सर्राफा बाजार में चांदी के भाव में 200 रुपये प्रति किलो गिरावट दर्ज की गई है. मंगलवार को सर्राफा बाजार में चांदी 55,100 प्रति किलो की दर से कारोबार कर रहा है.

रोजाना अपडेट होती हैं सोना-चांदी की दरें

बता दें कि पिछले कुछ वर्षों में सोना भारत में मुद्रास्फीति के खिलाफ लोगों का बचाव कर रहा है. निवेशक तेजी से सोने को अहम निवेश के तौर पर देख रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दामों में उलट-फेर की वजह से सोने की दरें रोजाना अपडेट की जाती हैं. वहीं, भारत में चांदी की कीमत अंतरराष्ट्रीय कीमतों से निर्धारित होती है, जो किसी भी दिशा में चलती है. इसके अलावा, यह डॉलर के मुकाबले रुपये की स्थिति पर भी निर्भर करता है. अगर डॉलर के मुकाबले रुपया गिरता है और अंतरराष्ट्रीय कीमतें स्थिर रहती हैं, तो चांदी और महंगी हो जाएगी.

दिल्ली में सोना में गिरावट

गौरतलब है कि दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना मामूली गिरावट के साथ 51,145 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया था. इससे पिछले कारोबारी सत्र शुक्रवार को सोना 51,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 1,331 रुपये की गिरावट लेकर 54,351 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 55,682 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,726.80 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रहा. वहीं, चांदी बिना किसी घटबढ़ के 18.62 डॉलर प्रति औंस पर रही.

 बाजार में चांदी फीकी

कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से वायदा बाजार में सोमवार को चांदी की कीमत 206 रुपये की गिरावट के साथ 54,925 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में सितंबर महीने में डिलिवरी वाले चांदी के अनुबंध की कीमत 206 रुपये या 0.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 54,925 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. इसमें 23,179 लॉट के लिए कारोबार हुआ.