Jun 3, 2022, 09:43 IST

Share Market Today: शेयर बाजार में धीमा कारोबार

Share Market Today: शेयर बाजार में धीमा कारोबार

मुंबई। वैश्विक बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर रिलायंस, टाटा स्टील, एनटीपीसी, आईटीसी और एसबीआई समेत बीस दिग्गज कंपनियो में हुई लिवाली की बदौलत सेंसेक्स और निफ्टी पिछले लगातार दो दिन की गिरावट से उबरकर आज आधे प्रतिशत से अधिक की तेजी पर रहे।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 436.94 अंक की उड़ान भरकर 55818.11 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 105.25 अंक उछलकर 16628 अंक पर रहा। इस दौरान दिग्गज और छोटी कंपनियों के विपरीत मंझौली कंपनियों में गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप 0.04 प्रतिशत फिसलकर 23,111.21 अंक वहीं स्मॉलकैप 0.60 प्रतिशत मजबूत होकर 26,694.78 अंक पर पहुंच गया। इस दौरान बीएसई में कुल 3444 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1970 में तेजी, जबकि 1339 में मंदी रही वहीं 135 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई में 29 कंपनियों में लिवाली, जबकि शेष 21 में बिकवाली हुई। बीएसई वित्त, कैपिटल गुड्स, बैंकिंग और ऑटो समूह की 0.65 प्रतिशत तक की गिरावट को छोड़कर शेष 15 समूहों में तेजी रही।

ऊर्जा समूह ने सर्वाधिक 2.33 प्रतिशत का मुनाफा कमाया। इसके अलावा बढ़त पर रहने वाले अन्य प्रमुख समूहों में बेसिक मैटेरियल्स 0.45, आईटी 1.56, दूरसंचार 0.67, यूटिलिटीज 1.07, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.49, धातु 0.88, पावर 0.93, रियल्टी 0.85, टेक 1.55 और तेल एवं गैस 2.14 प्रतिशत शामिल है। विदेशी बाजारों में मिलाजुला रुख रहा। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.98, जापान का निक्केई 0.16 और हांगकांग का हैंगसेंग 1.00 प्रतिशत गिर गया जबकि जर्मनी का डैक्स 0.74 और चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.42 प्रतिशत की तेजी रही।