Sep 3, 2022, 20:30 IST

अंक चढ़ा सेंसेक्स 36.74 निफ्टी धड़ाम

अंक चढ़ा सेंसेक्स 36.74 निफ्टी धड़ाम

वैश्विक बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर छह समूहों में हुई लिवाली से आज सेंसेक्स में तेजी रही वहीं बिकवाली होने से निफ्टी गिर गया। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 36.74 अंक बढक़र 58803.33 अंक पर रहा, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज  का निफ्टी 3.35 अंक उतरकर 17539.45 अंक पर आ गया।

इसी तरह बीएसई का मिडकैप 0.35 प्रतिशत टूटकर 25,463.91 अंक पर रहा वहीं स्मॉलकैप 0.04 प्रतिशत की बढ़त लेकर 28,800.82 अंक पर पहुंच गया। इस दौरान बीएसई में कुल 3567 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1767 में लिवाली जबकि 1659 में बिकवाली हुई वहीं 141 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई में 35 कंपनियों में गिरावट जबकि शेष 15 में तेजी रही। बीएसई में एफएमसीजी, वित्त, इंडस्ट्रियल्स, दूरसंचार, बैंकंग और कैपिटल गुड्स समूह की 1.13 प्रतिशत तक की तेजी को छोडक़र शेष 13 समूहों में गिरावट रही।

बेसिक मैटेरियल्स 0.62, ऊर्जा 0.95, आईटी 0.46, ऑटो 0.46, पावर 0.40, धातु 0.93 और तेल एवं गैस समूह के शेयरों में 0.99 प्रतिशत की बिकवाली हुई। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिलाजुला रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.72, जर्मनी का डैक्स 1.45 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.05 प्रतिशत चढ़ गया जबकि जापान का निक्केई 0.04 और हांगकांग का हैंगसेंग 0.74 प्रतिशत गिर गया।