Updated: Jun 23, 2022, 10:03 IST

Petrol Diesel Price Today: तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के आज के दाम

Petrol Diesel Price Today: तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के आज के दाम

नई दिल्ली: आज गुरुवार को सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं। जी हाँ और आज भी बीते दिनों की तरह कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया, हालाँकि क्रूड ऑयल की कीमत कम हो गई है। वहीं एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर क्रूड नीचे नहीं आता है तो कीमतें बढ़ना तय है। आपको पता हो कुछ समय पहले ही केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर टैक्‍स घटाकर जनता को बड़ी राहत दी थी, हालाँकि क्रूड की बढ़ती कीमतों के चलते पेट्रोलियम कंपनियों पर दोबारा कीमतें बढ़ाने का दबाव डालने लगी हैं।

वहीं आज कीमतों में किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं की गई है। इसी के साथ दिल्‍ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और मुंबई में 109.27 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 109.27 रुपये और डीजल 95.84 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर और कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर है। इसी के साथ आप जानते ही होंगे सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं और पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है और यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं।

अपने शहर में ऐसे जानें पेट्रोल-डीजल के भाव

आपको बता दें कि पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, HPCL उपभोक्ता HP Price लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।