Updated: Jul 14, 2022, 09:17 IST

तेल कंपनियों ने 14 जुलाई के लिए जारी किए Petrol-Diesel के दाम

तेल कंपनियों ने 14 जुलाई के लिए जारी किए Petrol-Diesel के दाम

तेल कंपनियों ने गुरुवार 14 जुलाई 2022 के लिए पेट्रोल-डीजल के दाम जारी कर दिए हैं.

आवश्यक ईंधन के दाम जारी करने वाली इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) ने आज मंगलवार को भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया है. इससे आम उपभोक्ताओं को बहुत बड़ी राहत मिली है. पिछले दिनों सरकार ने इनकी कीमतों में कटौती करने का ऐलान किया था. इससे पेट्रोल करीब 9 रुपये और डीजल करीब 7 रुपये प्रति लीटर की दर से सस्ता हुआ.

4 महानगरों में पेट्रोल-डीजल के भाव

सरकारी तेल कंपनी आईओसीएल की वेबसाइट पर किए गए ताजा अपडेट के अनुसार, देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये तो डीजल की 89.62 रुपये है. वहीं, भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 111.35 रुपये और डीजल 97.28 रुपये में बिक रहा है. इसके अलावा, चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये में मिल रहा है. पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये में बिक रहा है.


देश के अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल के भाव

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये में बिक रहा है. बिहार की राजधानी पटना में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. देश में सबसे कम पेट्रोल की कीमत पोर्ट ब्लेयर में है, जहां पर एक लीटर के दाम 84.10 रुपये और एक लीटर डीजल 79.74 रुपये में मिल रहा है.