Updated: Jul 10, 2022, 07:41 IST

Petrol- Diesel के नए रेट्स जारी

Petrol- Diesel के नए रेट्स जारी

सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल- डीजल के नए रेट्स जारी कर दिए है. आज भी पेट्रोल- डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

वहीं ग्लोबल बाजार में क्रूड ऑयल के भाव में कुछ गिरावट दर्ज हुई है. ब्रेंट क्रूड का भाव 107 डॉलर प्रति बैरल अपडेट हुआ है. ओपेक बास्केट में तेल का भाव 114.3 डॉलर अपडेट हुआ है. कच्चे तेल की कीमतों के बढ़ने का प्रभाव पेट्रोल- डीजल के भाव पर पड़ता है. लेकिन लंबे समय तक कच्चे तेल की कीमत में लगातार बढ़ोतरी से पेट्रोल- डीजल की कीमतों से एक्साइज ड्यूटी को घटा दिया गया था. जिसके बाद से भी पेट्रोल- डीजल की बढ़ती कीमतों का बोझ कुछ कम हुआ है.

4 महानगरों में इस रेट पर बिकेगा आज पेट्रोल- डीजल

दिल्ली में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये है. डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है.

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत  111.35 रुपये प्रति लीटर है. वहीं 1 लीटर डीजल का दाम 97.28 रुपये प्रति लीटर बना हुआ है.

कोलकाता में पेट्रोल  106.03 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. वहीं डीजल का दाम 92.76 रुपये प्रति लीटर है.

चेन्नई में 1 लीटर पेट्रोल का दाम  102.63 रुपये है. वहीं डीजल की कीमत 94.24 रुपये प्रति लीटर है.

अन्य शहरों में पेट्रोल- डीजल के रेट

लखनऊ में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत  96.57 रुपये बनी हुई है. डीजल की कीमत में कटौती के बाद नई कीमत 89.76 रुपये प्रति लीटर है.

चंडीगढ़ में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 96.20 रुपये बनी हुई है. डीजल की कीमत में कटौती के बाद नई कीमत 84.26 रुपये प्रति लीटर है.

पटना में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत  107.24 रुपये बनी हुई है. डीजल की कीमत में कटौती के बाद नई कीमत 94.04 रुपये प्रति लीटर है.

भोपाल में एक्साइज ड्यूटी घटने के बाद 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 108.65 रुपये बनी हुई है जबकि डीजल 93.90 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है.