Jul 28, 2022, 10:26 IST

Petrol-Diesel की नई कीमतें जारी

Petrol-Diesel की नई कीमतें जारी
 

देश में पेट्रोल और डीजल के दाम गुरुवार को भी स्थिर रही.

अतंरराष्ट्रीय बाजारों में भी कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट देखी गई है. जुलाई के मध्य में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पोट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर कहा था कि सरकार 15 दिन में कच्चे तेल, पेट्रोल-डीजल और विमान ईंधन पर लगाए गए टैक्स की समीक्षा करेगी. कि तेल के भाव में बढ़े बदलाव देखे जा सकते है.

अंतरराष्ट्रीय बजारों में कच्चे तेल की कीमत काफी दिनों से 100 रुपये प्रति बैरल था. हालांकि बुधवार को इसमें भी बदलाव देखने को मिली. WTI क्रूड 97.76 डॉलर प्रति बैरल और ब्रेंट 107 डॉलर प्रति बैरल और ब्रेंट क्रूड 107 डॉलर प्रति बैरल दर्ज किया गया.

21 मई को हुई एक्साइज ड्यूटी में कटौती

देश में पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं देखा गया. बताते चले कि सरकार ने 21 मई को एक्साइज ड्यूटी में कटौती कर देशवासियों को महंगाई से राहत दी थी. वहीं, सरकार की तरफ से एक्‍साइज ड्यूटी में कटौती किए जाने के बाद कुछ राज्यों ने भी वैट टैक्स कम किया था. पेट्रोल एवं डीजल पर लगने वाले उत्पाद शुल्क में क्रमशः 8 रुपये एवं छह रुपये प्रति लीटर तक की कटौती करने की घोषणा हुई थी.

जानें इन शहरों में तेल की कीमतें

तेल कंपनियों के अनुसार, बीते दिन की तरह ही गुरुवार को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर है.

  • मुंबई- पेट्रोल की कीमत 111.35 रुपये और डीजल की कीमत 97.28 रुपये प्रति लीटर है.

  • दिल्ली- पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर

  • भोपाल- पेट्रोल की कीमत 108.65 रुपये और डीजल की कीमत 93.90 रुपये प्रति लीटर है.

  • रांची- पेट्रोल की कीमत 99.84 रुपये और डीजल की कीमत 94.65 रुपये प्रति लीटर है.

  • जयपुर- पेट्रोल की कीमत 108.48 रुपये और डीजल की कीमत 93.72 रुपये प्रति लीटर है.

  • बेंगलुरू- पेट्रोल की कीमत 101.94 रुपये और डीजल की कीमत 87.89 रुपये प्रति लीटर है.

  • लखनऊ- पेट्रोल की कीमत 96.57 रुपये और डीजल की कीमत 89.76 रुपये प्रति लीटर है.

  • चेन्नई- पेट्रोल की कीमत 102. 63 रुपये और डीजल की कीमत 94.24 रुपये प्रति लीटर है.

  • कोलकाता- पेट्रोल की कीमत 106. 03 रुपये और डीजल की कीमत 92.76 रुपये प्रति लीटर है.

  • पटना- पेट्रोल की कीमत 107.24 रुपये और डीजल की कीमत 94.04 रुपये प्रति लीटर है.