Nov 8, 2022, 21:43 IST

देश में त्योहारी सीजन में वाहनों की बिक्री में जबरदस्त उछाल

देश में त्योहारी सीजन में वाहनों की बिक्री में जबरदस्त उछाल

देश में त्योहारी सीजन में वाहनों की बिक्री में जबरदस्त उछाल आया है। इस साल सितंबर और अक्टूबर के 42 दिनों के त्योहारी सीजन की बात करें तो इस दौरान बिक्री चार साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। फेडरेशन ऑफ व्हीकल डीलर्स एसोसिएशंस (फाडा) की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों में यह खुलासा हुआ है।आंकड़ों के अनुसार, त्योहारी सीजन में सभी श्रेणियों के डीलरशिप में उच्च मांग देखी गई और इस साल 42 दिनों की त्योहारी अवधि के दौरान वाहनों की कुल खुदरा बिक्री 29 प्रतिशत बढ़कर 28.88 लाख इकाई हो गई। पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 22.42 लाख यूनिट था। अक्टूबर माह में वाहनों की खुदरा बिक्री में 48 प्रतिशत की वृद्धि हुई। FADA के मुताबिक अक्टूबर में वाहनों की कुल खुदरा बिक्री 20.94 लाख यूनिट रही। यह अक्टूबर 2021 तक के 14.18 लाख यूनिट के आंकड़े से 48 फीसदी ज्यादा है। वहीं, अक्टूबर 2019 के मुकाबले यह आठ फीसदी ज्यादा है। खरीद में वृद्धि से उत्पादन को बढ़ावा मिलता है। उद्योग में रोजगार के अवसर बढ़ते हैं। ईंधन की मांग भी बढ़ जाती है। टैक्स कलेक्शन में सरकार को ज्यादा पैसा मिलता है। अधिक कर संग्रह के कारण सरकार जरूरतमंद लोगों पर अधिक खर्च करने की स्थिति में है।

पिछले महीने, यात्री और वाणिज्यिक वाहन, दोपहिया, ट्रैक्टर और तिपहिया जैसे सभी वाहन खंडों ने अक्टूबर 2021 की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया। यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री पिछले महीने 41 प्रतिशत बढ़कर 3.28 लाख इकाई हो गई। अक्टूबर, 2021 में यह 2.33 लाख इकाई थी। इसी तरह, पिछले महीने दोपहिया वाहनों के पंजीकरण में 51 प्रतिशत, वाणिज्यिक वाहनों की खुदरा बिक्री में 25 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई। साथ ही तिपहिया और ट्रैक्टरों की बिक्री में क्रमश: 66 फीसदी और 17 फीसदी का उछाल आया।वाहन क्षेत्र विनिर्माण क्षेत्र के अंतर्गत आता है। इसमें ऑटो पार्ट्स सेक्टर के साथ-साथ वाहन निर्माता भी शामिल हैं। उद्योग के अनुमान के अनुसार एक वाहन से लगभग चार लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलता है। इसमें वाहन कंपनी में काम करने वाले लोगों के अलावा बाहर काम करने वाले मैकेनिक, ड्राइवर, ऑटो के पुर्जे बेचने वाली दुकानें और अन्य तरह के लोग शामिल हैं।