मेष – तनाव पूर्ण वातावरण से बचिये, स्त्री को शरीरिक कष्ट, मानसिक बेचैनी बनेगी।
वृष – अधिकारियों के समर्थन से सुख होगा, कार्यगति विशेष अनुकूल बनेगी ध्यान दें।
मिथुन – भोग-ऐश्वर्य प्राप्ति के बाद तनाव व कष्ट होगा, विवाद व तनाव से बचें।
कर्क – अधिकारियों का समर्थन फलप्रद होगा, बिगड़े कार्य अवश्य ही बन जायेंगे।
सिंह – परिश्रम सफल होगा, व्यवसायिक गति मंद होगी, आर्थिक योजना पूर्ण होगी।
कन्या – कार्य व्यवसाय गति मंद होगी, आर्थिक योजना पूर्ण होगी, कार्य पर ध्यान अवश्य दें।
तुला – किसी दुर्घटना से बचें, चोटादि का भय अवश्य रहेगा, कार्य उत्साह रहेगा।
वृश्चिक – कार्यगति अनुकूल रहेगी, लाभांवित कार्य योजना बनेगी, कार्य बाधा मुक्त होगा।
धनु – कुछ प्रतिष्ठा के साधन बनेंगे किन्तु हाथ में कुछ न लगे, कार्य अवरोध होगा।
मकर – अधिकारी वर्ग से तनाव व क्लेश होगा, मानसिक अशांति, रुके कार्य बनेंगे।
कुंभ – मनोयोग बनाये रखें, लाभ में कमी किन्तु नये कार्य समय पर बना लें, धैर्य रखें।
मीन – दैनिक कार्यगति उत्तम, कुटुम्ब में सुख समय उत्तम बीतेगा, समय का ध्यान रखें।