Jul 22, 2024, 09:08 IST

Aaj Ka Rashifal: कैसा रहेगा आपका दिन, मेष से मीन तक यहां जानें सभी 12 राशियों का आज का राशिफल

Aaj Ka Rashifal: कैसा रहेगा आपका दिन, मेष से मीन तक यहां जानें सभी 12 राशियों का आज का राशिफल

मेष राशि – समय विफल होगा, कार्यगति में बाधा, चिन्ता एवं व्यर्थ भ्रमण होगा, कार्य अवरोध होगा।

वृष राशि – इष्ट मित्रों से सुख, अधिकारियों से मेल-मिलाप होगा तथा रुके कार्य बनेंगे।

मिथुन राशि – भाग्य का सितारा प्रबल होगा, बिगड़े कार्य अवश्य ही बनेंगे, समय का लाभ लेवें।

कर्क राशि – भाग्य प्रबल होगा, रुके कार्य समय पर बना लें, समस्याओं का समाधान अवश्य निकालें।

सिंह राशि – इष्ट मित्र सुखवर्धक होगा, कुटुम्ब की समस्यायें सुलझेंगी, स्त्री वर्ग से हर्ष होगा।

कन्या राशि- भावनायें संवेदनशील रहेंगी, कुटुम्ब में सुख, अचानक धन प्राप्ति से हर्ष होगा।

तुला राशि – समय अनुकूल नहीं, स्वास्थ्य नरम रहेगा, किसी धारणा की अनदेखी अवश्य होगी।

वृश्चिक राशि – स्त्री शरीर कष्ट, मानसिक बेचैनी, स्वभाव में अस्थिरता अवश्य रहेगी धैर्य से काम लें।

धनु राशि – आशानुकूल सफलता में सुधार होगा, व्यवसाय गति उत्तम अवश्य होगी लाभ लें।

मकर राशि – धन का व्यर्थ व्यय होगा, मानसिक उद्विघ्नता हानिप्रद होगी, समय का ध्यान रखें।

कुंभ राशि – इष्ट मित्र सहयोगी होगा, कार्य बनेंगे, कार्यगति अनुकूल होगी ध्यान दें।

मीन राशि – भाग्य का सितारा प्रबल होगा, बिगड़े कार्य समय पर बना लें, कार्य पर ध्यान अवश्य दें।