मेष- भाग्य की प्रबलता और संपर्क के बल महत्वपूर्ण कार्यों को आगे बढ़ा सकेंगे. सफलता का प्रतिशत बेहतर बना रहेगा. प्रबंधन पर जोर दें. भ्रमण मनोरंजन में रुचि लेंगे. दिन श्रेष्ठ.
वृष- परिजनों का साथ मनोबल बढ़ायेगा. रहन सहन बेहतर बना रहेगा. यात्रा संभव है. जल्दबाजी में कार्य न करें. आकस्मिकता बनी रह सकती है. दिन सामान्य से शुभ.
मिथुन- समझदारी और विनम्रता से सभी कार्य बनेंगे. परिवार में सामन्जस्य और शुभता बढ़ेगी. आवश्यक कार्यों में शीघ्रता करें. योजना व्यय बढ़ा हुआ रहेगा. दिन शुभकारक.
कर्क- प्रत्येक अनुभवों से सीख लेने की सोच रखें. कोशिश करें कि अधिक से अधिक मधुर यादें जुड़ सकें. शुभ कार्यों में खर्च बढ़ेगा. आय पूर्ववत बनी रहेगी. दिन सामान्य से शुभ फलकारक.
सिंह- किसी खास के प्रति आकर्षण अनुभव कर सकते हैं. सफलता का प्रतिशत अच्छा रहेगा. योग्यता प्रदर्शन में आगे रहेंगे. दिन उत्तम फलकारक. आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा.
कन्या- सबको साधने की कोशिश से अच्छा है अतमूल्यांकन पर भरोसा रखना. मतभेद रखें, मनभेद से बचें. अपनों की ख़ुशी का ध्यान रखें. संसाधन पर्याप्त रहेंगे. दिन सामान्य शुभ.
तुला-संपर्क बेहतर होगा. सामाजिक गतिविधियों में रुचि लेंगे. आलस्य से बचें. दाम्पत्य में प्रेम और सामन्जस्य बना रहेगा. दिन शुभ फलकारक. खानपान पर ध्यान दें. धर्म-मनोरंजन में रुचि रहेगी.
वृश्चिक- घर में मांगलिक कार्य होंगे. अपनों के साथ आनंद से दिन बीतेगा. धन्य धान्य संग्रह को बल मिलेगा. वाणी व्यवहार में मधुरता बढ़ेगी. दिन शुभ फलकारक. सक्रियता बढ़ाएं.
धनु- सृजन एवं स्मरण को बल मिलेगा. निजी जीवन सहज रहेगा. आंशिक प्रयास भी प्रभावी होंगे. भ्रमण मनोरंजन पर जा सकते हैं. दिन श्रेष्ठ फलकारक. सक्रियता बढाएं. जिद से बचें.
मकर- खर्च और निवेश पर जोर बना रह सकता है. रिश्तों को संवारने में रुचि लेंगे. व्यर्थ वार्तालाप और पूर्वाग्रह से बचें. दिखावे पर ध्यान देंगे. दिन सामान्य शुभ. सकारात्मकता बनाए रखें.
कुम्भ- शुभ कार्यों से धन और मान अर्जित कर सकेंगे. अवसरों की अधिकता रह सकती है. पारिवारिक मामलों में हस्तक्षेप से बचें. दिन शुभ फलकारक. पेशेवरता पर जोर दें और मितभाषी बनें.
मीन- पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. पैतृक मामले बनेंगे. प्रशासनिक कार्यों को पूरा कर सकते हैं. सहकर्मी सहयोगी रहेंगे. घर परिवार में सुख सौख्य रहेगा. दिन उत्तम फलकारक. सक्रियता बढ़ाएं.