Dec 19, 2023, 00:05 IST

Horoscope Today 19: कैसा रहेगा आपका दिन, मेष से मीन तक यहां जानें सभी 12 राशियों का आज का राशिफल

Horoscope Today 19: कैसा रहेगा आपका दिन, मेष से मीन तक यहां जानें सभी 12 राशियों का आज का राशिफल

सौजन्य से काल साधक श्री महाकाल अवंतिका (उज्जैन)

श्री श्री पिंगल नाम संवत्सरे श्री श्री विक्रमी संवत 2080 श्री शक संवत 1945 मार्गशीर्ष शुक्ल सप्तमी मंगलवार, ईस्वी 19 दिसंबर 2023, श्री सूर्य नारायण दक्षिणायन, हेमंत ऋतु।

राहुकाल मध्याह्न 15 बजकर 00 मिनट से 16 बजकर 18 मिनिट तक रहेगा एवं दिशाशूल उत्तर मे रहेगा।

अभिजीत मुहूर्त मध्याह्न 12 बजकर 00 मिनट से 12 बजकर 42 मिनट तक।

सप्तमी तिथि मध्याह्न 13 बजकर 08 मिनट तक उपरांत अष्टमी तिथि रहेगी।

पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र पर रात्रि 00 बजकर 02 मिनट तक उपरांत उत्तराभाद्रपद नक्षत्र रहेगा।

सिद्ध योग सायं 18 बजकर 37 मिनट तक उपरांत व्यतिपात योग रहेगा।

वणिज करण मध्याह्न 13 बजकर 08 मिनिट तक उपरांत विष्टि करण रहेगा।

01 दिसंबर से 31 दिसंबर के व्रत एवं त्योहार

20 दिसंबर- दुर्गाष्टमी व्रत
22 दिसंबर- गीता जयंती, मोक्षदा एकादशी
23 दिसंबर- वैकुण्ठ एकादशी
24 दिसंबर- अनंग त्रियोदशी व्रत, प्रदोष व्रत
26 दिसंबर- मार्गशीष सत्य पूर्णिमा व्रत, अन्नपूर्णा जयंती
30 दिसंबर- संकष्टी गणेश चतुर्थी

चौघड़िया आज दिन का शुभ समय
चर 09 बजकर 46 मिनट से 11 बजकर 05 मिनट तक
लाभ 11 बजकर 05 मिनट से 12 बजकर 23 मिनट तक।
अमृत 12 बजकर 23 मिनट से 13 बजकर 42 मिनट तक 
शुभ 15 बजकर 00 मिनट से 16 बजकर 18 मिनट तक।

आज का चंद्रबल मेष, वृषभ, सिंह, कन्या, धनु और कुंभ राशि पर सायं 18 बजकर 21 मिनट तक शुभ एवं श्रेष्ठ रहेगा उपरांत वृषभ, मिथुन, कन्या, तुला, मकर और मीन राशि पर शुभ एवं श्रेष्ठ रहेगा

चंद्रमा कुंभ राशि पर सायं 18 बजकर 21 मिनट तक उपरांत मीन राशि पर संचार करेगा।

मेष – सितारे अनुकूल है, पुरानी चली आ रही योजना सफल हो सकती है, धन लाभ के अच्छे अवसर है, दाम्पत्य जीवन में प्रेम बढ़ेगा, निजी संबंध में  प्रगाढ़ता आएगी।

वृषभ – आत्मविश्वास में कमी आएगी, किसी से बातचीत असफल राह सकती है, गलत फहमी से नुकसान की आशंका है, बहस से विवाद हो सकता है, धनहानि के योग है।

मिथुन – आज दिन अत्यंत शुभ, पारिवारिक उलझे मामले सुलझेंगे, व्यापार में लाभ और उच्चाधिकारियों से प्रसंशा मिलेगी, शाम तक कुछ अच्छा समाचार मिलेगा।

कर्क – आपकी वाणी से लोग आकर्षित होंगे, आत्मविश्वास और इच्छा शक्ति बढ़ेगी, आज यश प्राप्ति के योग है, आज खर्च बढ़ने का योग है, नई वस्तु की खरीद हो सकती है।

सिंह – भाग्योन्नति का दिन है, धन लाभ के अच्छे योग है, सोच समझ कर निर्णय ले, मित्रो से लाभ के अवसर है, मन प्रसन्न रहेगा और आपके अटके कामो को गति मिलेगी।

कन्या – कार्यों में रुकावट आ सकती है, आज मन मे अशांति रहेगी, व्यवसाय में लाभ के संकेत नही है, कार्यो में व्यवधान आ सकते है, किसी से बहस हो सकती है।

तुला – व्यवसाय में परिश्रम के अनुकूल सफलता मिलेगी, वरिष्ठजनों की सलाह आपके लिए अच्छी रहेगी, मनोरंजन कार्यो में रुचि रहेगी, परोवर के साथ बाहर जाने का योग बनेगा।

वृश्चिक – कार्य-व्यवसाय में उन्नति और लाभ का योग है, मित्रों से सहयोग मिलेगा, पारिवारिक उन्नति के समाचार मिलेंगे, संतान पक्ष सुख देगी, स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

धनु – सोचा हुआ काम होने के पूर्ण योग, अटके धन की प्राप्ति होगी, नए लोगो से संपर्क बनेगा, राजनैतिक गतिविधियों में रुचि रहेगी, मांगलिक कार्यो में भाग लेंगे, यात्रा योग बनेगा।

मकर – भाग्योदय का मार्ग अवरुद्ध होगा, महत्वपूर्ण उपलब्धि में विलम्ब होगा, आर्थिक नकसान हो सकता है, सब कुछ होते हुए भी अकेलेपन की अनुभूति, विचार स्थिर रखे।

कुम्भ – बुद्धि चातुर्य से परेशानी का हल निकलेगा, पारिवारिक में हर्षोल्लास रहेगा, धन संचय के योग है, मन को आनंद के पल मिलेंगे, मनोरंजन का दिन है।

मीन – कार्यक्षेत्र-व्यवसाय में आर्थिक पक्ष में लाभ होगा, आपकी योजना फलीभूत होगी, राजकीय पक्ष से अनुकूलता, यात्रा के योग बन सकते है, राजनैतिक कामो में हिस्सा लेंगे।

             पँ. हरीश शर्मा 
           "ज्योतिष मार्तण्ड"
आजीवन सदस्य अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष परिषद, 
                 *संयुक्त राज्य अमेरिका*
     श्री महाकाल ज्योतिष कार्यालय, जयपुर
          09351303934, 9414041095
           www.mahakaljyotish.co.in        
#bestastrologer #famousastrologer #जैपूरज्योतिष