Aaj Ka Rashifal: मिथुन, सिंह और मकर राशि वालों के लिए 20 जनवरी 2022 का दिन विशेष है. सभी राशियों का आइए जानते हैं, आज का राशिफल (Rashifal).
पंचांग के अनुसार आज 20 जनवरी 2022 गुरुवार को माघ मास की कृष्ण पक्ष की द्वितीया की तिथि है. आज का दिन भगवान विष्णु को समर्पित है. पंचांग के अनुसार चंद्रमा कर्क राशि में विराजमान रहेगा. आज का दिन आप के लिए कैसा रहेगा है. आइए जानते हैं, सभी राशियों का राशिफल.
मेष- आज का दिन भागादौड़ी भरा निकलने वाला है. जिम्मेदारियां निभाने के चक्कर में व्यस्तता बढ़ेगी. कोई पेंडिंग कार्य चल रहे हों तो उन्हें आज के दिन पूरा कर लें, नहीं तो काम का लोड आपको परेशानी और तनाव दे सकता है. व्यापारी वर्ग व्यापार को लेकर नई योजनाएं बनाएं और उन्हें आज से अपनी कार्यप्रणाली में लागू कर दें. स्वास्थ्य की दृष्टि से शरीर के दर्द को लेकर अलर्ट रहें. व्यायाम करें. नए रिश्ते को लेकर जल्दबाजी न करें अन्यथा जल्दबाजी में बनी नजदीकियों के कारण बाद में पछतावा हो सकता है, इसलिए सतर्क रहने की आवश्यकता है. पिता से किन्हीं बातों को लेकर चर्चा हो सकती है.
वृष- आज के दिन किसी भी कारण से तनाव लेने से बचना होगा, नकारात्मक परिस्थितियां आपको परेशान करेंगी. आपको मन को प्रसन्न रखते हुए काम काज को करना होगा. ऑफिस में काम की जिम्मेदारी लेने से पहले अच्छे से विचार कर लें. कारोबारियों के लिए दिन अच्छी प्रगति देने वाला है, आर्थिक मामलों में फायदा होगा. सेहत को लेकर किसी भी प्रकार की शारीरिक समस्या चल रही हो तो उसे अनदेखा न करें, नहीं तो समस्या बढ़ सकती है. इंफेक्शन को लेकर भी विशेष अलर्ट रहने की सलाह है. पारिवारिक सदस्यों पर बेवजह का क्रोध न करें, अन्यथा परिवार में आपकी छवि में डेंट लग सकता है.
मिथुन- आज का दिन सामाजिक रूप से अच्छे परिणाम देने वाला है. सामाजिक कार्यों में भागीदारी निभानी पड़ेगी. यदि किसी कार्य में अपना सहयोग देना पड़े तो उसमें आगे बढ़कर हिस्सा लेना चाहिए. ऑफिस में महिला सहयोगियों का सम्मान करें. अनाज के व्यापारियों को लाभ होगा. व्यापारियों के लिए स्टॉक जमा करने के लिए बहुत अच्छा है. युवाओं को नौकरी के लिए और कुछ समय प्रतीक्षा करनी पड़ सकती है. कोई स्वास्थ्य संबंधी समस्य़ा चल रही हो तो उस पर सतर्क हो जाएं और उसका जल्द निदान करें. परिवार में बातचीत करते समय वाणी में मधुरता रखें. घर में सभी के साथ आदर से व्यवहार करें.
कर्क- आज के दिन कर्क राशि के लोगों को बोलने से पहले एक बार सोच लेना चाहिए, क्योंकि आपके मुख से निकली अनावश्यक बात सार्वजनिक रूप से हंसी का पात्र बना सकती है. ऑफिस में यदि किसी काम की जिम्मेदारी मिली हो तो बिना गलती के कार्यों को पूरा करने पर जोर दें, अन्यथा बाद में गलतियों को खोजने में समय व्यर्थ जाएगा. पार्टनरशिप में सजगता बरतें नहीं तो रिश्तों में कड़वाहट पैदा हो सकती है. नसों में खिंचाव होने की आशंका है, इसलिए उठने, बैठने, झुकने और चलने में सतर्कता बरतें. परिवार से मनमुटाव हो सकता है, इसलिए संबंधों को मधुर बनाए रखने में ही समझदारी होगी.
सिंह- आज के दिन भविष्य की प्लान करना उपयुक्त रहेगा. कार्य समय पर न होने से स्थितियां खराब हो सकती है. कार्यस्थल पर कार्यों का ध्यान रखें. काम करने का तरीका, सहयोगियों का साथ और बॉस की प्रसन्नता से ज्यादा अपने काम को समय पर करके देने में जोर देना चाहिए. व्यवसाय में सामान की आपूर्ति से परेशान रह सकते हैं. जिसके कारण तनाव भी हो सकता है. चोट-चपेट लगने की आशंका है, ऐसे में चलने-फिरने में जल्दबाजी न करें और ध्यान भी दें. परिवार में बड़ो के साथ व्यर्थ की बहस नुक़सानदेह हो सकती है. इसलिए कोशिश करें कि ऐसी स्थिति उत्पन्न न हो.
कन्या- आज के दिन मन में किसी के भी प्रति बुरा भाव लाने से बचना चाहिए. दूसरों की बातें बुरी लग सकती है जिसके कारण मन में नाराजगी आ सकती है. कर्मक्षेत्र में काम करने के लिए धैर्य रखने की आवश्यकता है, अत्यधिक जल्दबाजी काम को खराब कर सकती है जिससे अधिक समय व्यर्थ होगा. सप्लाई से जुड़े लोगों को सावधानी से काम करना चाहिए, साथ ही समय-समय पुराने संपर्कों से बातचीत करते रहें. सेहत को लेकर आज पेट का ध्यान रखें, गलत और गैस्टिक बढ़ाने वाले भोजन को खाने से बचें. परिवार और समाज में अपनी छवि को बनाए रखने के लिए दिखावा करने से बचें.
तुला- आज का दिन आर्थिक दृष्टि से बहुत उत्तम है. आय में वृद्धि के नए साधन सामने आएंगे, जिससे काम को करने में मन भी लगेगा. बॉस की बातों को गंभीरता से सुने अन्यथा उनके गुस्से का भागी बनना पड़ सकता है. कारोबारी मुनाफे के लिए सजग रहें. व्यापार हो या शेयर मार्केट किसी भी क्षेत्र में निवेश करने के लिए दिन अच्छा है. महिलाओं को आज रूप सज्जा पर ध्यान देना चाहिए, काफी दिनों से पार्लर नहीं गयी हों तो जाने का प्लान करें लेकिन महामारी के नियमों का पालन करना न भूलें. मां के स्वास्थ्य का ध्यान रखें, उनके स्वास्थ्य में नरमी हो सकती है.
वृश्चिक- आज के दिन मन में सीखने की ललक बनाए रखें. कहीं भी कुछ नया सीखने का मौका मिले तो उसे भुनाएं. कार्यक्षेत्र में व्यस्तता रहेगी. काम का वर्कलोड आपको तनाव दे सकता है. व्यापारी ग्राहकों की पसंद और नापसंद का ध्यान रखें, अन्यथा ग्राहक बिना सामान लिए दुकान से लौट सकते हैं. खेल से जुड़े लोगों को नई राह मिलेगी. जो खिलाड़ी कोई एकेडमी ज्वाइन करना चाहते हैं उनके लिए दिन बहुत अच्छा है. हेल्थ में बदलते मौसम और खान-पान के कारण जोड़ो में दर्द हो सकते हैं. घर के बच्चों को मिठाइयां-चॉकलेट लाकर दें, खासकर छोटी कन्याओं को कुछ मीठा अवश्य देना चाहिए.
धनु- आज के दिन अपनी छोटी-छोटी गलतियों की समीक्षा करें, ऐसा करने से भविष्य में जल्द ही कार्यों को पूरा कर पाएंगे. जो व्यापारी हार्डवेयर के काम से जुड़े हैं उन्हें मनचाहा लाभ होगा. युवा वर्ग अपने लक्ष्य के प्रति फोकस रखें. आप जो प्लान कर रहे हैं या पाना चाहते हैं, जल्द ही मिलता नजर आ रहा है. भविष्य के प्रति अज्ञात भय मन में न आने दें और इसको लेकर अत्यधिक चिंता करने की भी आवश्यकता नहीं है अन्यथा डिप्रेशन का शिकार हो सकते हैं. भूमि या मकान संबंधित विवाद सुलझेगा. परिवार में यदि प्रापर्टी को लेकर कोई समस्या चल रही है तो उसकी निदान निकलेगा.
मकर- मकर राशि वाले मन में कुंठा को जन्म न लेने दें, नहीं तो बेवजह का सोच-विचार तनाव देने वाला होगा. अचानक जरूरी यात्रा पर जाना पड़ सकता है. जिसके कारण आज के प्लान कैंसिल करने पड़ सकते हैं. व्यापार में स्थितियां सामान्य रहेंगी. मन में सकारात्मक विचारों का समाविष्ट रखें. अच्छे विचार बड़े लक्ष्य को दिलाने में मदद करेंगे. जिन लोगों को नकारात्मक बीमारी की समस्या है, उन्हें अलर्ट रहने की आवश्य़कता है. काफी दिनों से डॉक्टर से न मिले हो तो एक बार राय ले लें. जीवन साथी के साथ रिश्ते को मजबूत बनाएं. उन्हें समय दें. संतान का विवाह तय हो सकता है.
कुंभ- कुंभ राशि वाले आज के दिन भविष्य की प्लानिंग कर सकते हैं. भविष्य से संबंधित लिए गए निर्णय अच्छे लाभ दिलाने वाले साबित होंगे. ऑफिस में बॉस की बातों को अनदेखा न करें. वरिष्ठों से कुछ सीखने का मौका मिले तो उसे न छोड़ें. व्यापारियों को मनचाहा लाभ मिलने में आज संदेह है. स्वास्थ्य को देखते हुए आपको सलाह है कि अनावश्यक घूमने-फिरने के लिए आज घर निकलने से बचें, क्योंकि नकारात्मक ग्रह रोग देने के फिराक में है. कोई जरूरी काम न हों तो घर में ही रहकर आराम करें. मां के साथ समय व्यतीत करें बातें शेयर करें.
मीन- आज के दिन मीन राशि वालों के महत्वपूर्ण कार्य पूरे होने से मन प्रसन्न रहेगी. ऑफिस में सहयोगियों के साथ एकजुटता बनाए रखें, तो वहीं दूसरी ओर सहकर्मियों की एक दूसरे से बुराई करने से भी बचना होगा. अपनी अच्छी छवि बनाए रखने के लिए अपने काम के टारगेट को समय पर करने की कोशिश करें. व्यापार में पार्टनरशिप के लिए ऑफर आ सकता है, परंतु इसके लिए जल्दबाजी न दिखाते हुए सोच-समझकर निर्णय लेना होगा. हेल्थ में पित्त प्रधान रोगियों को सतर्क रहने की सलाह है. पारिवारिक निर्णय सोच समझ कर लें. दिनचर्या से कुछ समय निकाल कर बच्चों के साथ व्यतीत करें.