World Emoji Day 2022: इन इमोजी की लें Help, जानें किस Emoji का क्या हैं मतलब

 

आजकल टेक्स्ट मैसेज भेजने के साथ इमोजी भेजना एक नया ट्रेड बन चुका हैं। जज्बात जाहिर करने के लिए सहारा इमोजी का लेते हैं। 17 जुलाई को वर्ल्ड इमोजी डे के मौके बर जानते हैं इसके बारे में कि कब करते है उपयोग। जब शब्द कम पड़ा जाएं या फिर वक्त की कमी हो तो इमोजी (Emoji) आपके दिल की बात शेयर करने में पूरी तरह सक्षम होता हैं।

बता दें कि जापान के प्रोग्रामर Shigetaka Kurita ने साल 1999 में सबसे पहले इमोजी को गढ़ा था। उसके बाद से लगातार इमोजी हर देश छा गया हैं। तो आइयें जानते किस इमोजी का क्या हैं मतलब।

वर्ल्ड इमोजी डे के मौके पर आपको बताते हैं कौन से इमोजी सबसे ज्यादा यूज किए जाते हैं।

खुशी के आंसू

यह इमोजी आपने देखा ही होगा। इस इमोजी का मतलब है कि तेज हंसी में आंसू ही निकल आए। ये इमोजी वही जज्बात बयां करता हैं।

दिल

ये इमोजी उस वक्त ज्यादा उपयोग होता है जब आपको किसी के साथ अपना प्यार शेयर करना हो।

लोटपोट होकर हंसना

जब किसी की बात पर तेज हंसी आए और कहने का वक्त न हो तब सबसे ज्यादा यह इमोजी भेजी जाती हैं।

थंब्स अप

किसी की बात से सहमती जताने या फिर किसी को गुड लक विश करने के लिए थंब्स अप इमोजी सबसे बेस्ट तरीका है।

रोता हुआ चेहरा

जब आप किसी बात पर झूठमूठ का दुख जताएं तब बस ये इमोजी सेंड कर दें।

हाथ जोड़ा इमोजी

जब किसी के लिए दुआ में हाथ उठाना हो, शुक्रिया जताना हो, तो ये इमोजी अनकही जुबां बन जाता है।

दिल के साथ हंसता हुआ चेहरा

जब दिल खुशी से झूम उठे तब उस इमोशन को जाहिर करने के लिए यही इमोजी बेस्ट है।

मुस्कुराते चेहरे

अब खुश हो कर किस तरह के इमोशन्स शेयर करना चाहते हैं। उसके लिए भी ढेर सारे ऑप्शन्स हैं। छोटी खुशी, बड़ी खुशी या फिर ढेर सारी खुशियां। सबके लिए इमोजी मौजूद हैं।