देश में राष्ट्रीय राजमार्ग जितना चलो उतना टॉल चुकाने की शुरू होगी व्यवस्था : नितिन गडकरी

 

नई दिल्ली। केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को राज्यसभा में कहा कि मार्च 2024 तक देश में राष्ट्रीय राजमार्ग और एक्सप्रेस वे पर जितना चलो उतना टॉल चुकाने की व्यवस्था शुरू हो जाएगी। नितिन गडकरी ने प्रश्नकाल के दौरान एक पूरक प्रश्न के उत्तर में कहा कि इस प्रौद्योगिकी का परीक्षण दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे पर किया गया है। अब इसको पूरी तरह से लागू करने की तैयारी चल रही है। इसमें लोकेशन आधारित टॉल की व्यवस्था है। इसमें जिनता किलोमीटर वाहन टॉल रोड पर चलेगा उतना किलोमीटर का ही टॉल देना होगा।

उन्होंने कहा कि इसके लिए बैंकों और प्रौद्योगिकी कंपनियों को मिलकार एक कंपनी बनायी जा रही है जो इस व्यवस्था को संचालित करेगी। इससे राष्ट्रीय भारतीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) को सलाना करीब 15 हजार करोड़ रुपये की बचत हो सकती है। एक अन्य पूरक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि देश में लगभग शत प्रतिशत वाहनों में फास्टैग लगाने काम पूरा हो चुका है।