UP News: हरदोई में ऑटो और ट्रक की टक्कर में 10 लोगो  की मौत, सीएम ने जताया दुख

 

संवाददाता- अंकित कुमार 

Hardoi: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र में कटरा बिल्हौर-हाईवे पर मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें ऑटो और डीसीएम की आमने-सामने टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गई. यह हादसा हीरा रोशनपुर गांव के पास हुआ. मृतकों में 6 महिलाएं, एक पुरुष, 2 बच्चे और एक किशोरी शामिल हैं, जो सभी ऑटो में सवार थे. 

जांच में हादसे का कारण ऑटो और डीसीएम की तेज रफ्तार बताई जा रही है. मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी ने कहा कि मृतकों के परिवारों को जल्द ही उचित सहायता प्रदान की जाएगी और हादसे की विस्तृत जांच की जाएगी.

UP सीएम योगी ने लिया हादसे का संज्ञान

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने हरदोई में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया है. मुख्यमंत्री योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के भी निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी ने घायलों के समुचित उपचार के लिए भी निर्देश दिए हैं. पुलिस ने ऑटो और डीसीएम दोनों को कब्जे में ले लिया है।

पीएम मोदी ने शोक किया व्यक्त

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हरदोई सड़क दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के आश्रितों को दो-दो लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की है। (पीएमओ) ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि,"हरदोई जिले में हुई सड़क दुर्घटना मन को व्यथित करने वाली है। इसमें कई परिवारों ने अपनों को खो दिया है। ईश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें इस अपार दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।  स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है।