UP News: बिलसंडा में करंट की चपेट में आकर वृद्ध की मौत

 

Pilibhit: उत्तर प्रदेश में पीलीभीत जिले के बिलसंडा क्षेत्र में गुरूवार को छुट्टा पशुओं से फसल को बचाने के लिए खेत की मेड़ों पर की गई तार फेंसिंग मे प्रवाहित करंट की चपेट में आकर एक बुजुर्ग किसान की मृत्यु हो गयी।

पुलिस के अनुसार क्षेत्र के गांव खजुरिया निभीराम निवासी जगदीश प्रसाद ने फसल को छुट्टा पशुओं से बचाने के लिए अपने खेत में की गयी तार फेंसिंग में बिजली का करंट छोड़ दिया था। तारों में करंट छोड़े जाने की गांव में किसी को भी जानकारी नहीं थी।

आज सुबह गांव निवासी 65 वर्षीय रामलाल घर से खेतों में शौच करने को कहकर निकले। वे उसी खेत की तरफ गए। अंधेरा होने की वजह से वृद्ध तारों से टकरा गए और करंट लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

सवेरा होने के बाद ग्रामीण जब उधर से गुजरे तो उनका शव पड़ा देखा। जिसके बाद उनके परिजन मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा भरवाकर शव पोस्टमार्टम के भिजवा दिया।