UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की भाजपा अध्यक्ष से मुलाकात
Dec 7, 2023, 22:14 IST
New Delhi: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को भाजपा के अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात की। मुलाकात के बाद एक्स पर तस्वीरें साझा करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नई दिल्ली में के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा जी से शिष्टाचार भेंट की।
माना जा रहा है कि इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जे पी नड्डा को अयोध्या में चल रहे राम मंदिर के निर्माण कार्य और अयोध्या के विकास कार्यों की प्रगति को लेकर जानकारी दी है। इसके साथ 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर के उद्घाटन समारोह को लेकर भी चर्चा की गई है। इससे पहले योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी मुलाकात की।