तमिलनाडु के विरुधुनगर में एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 2 की मौत
Jul 25, 2023, 19:07 IST

Chennai: तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले में मंगलवार को एक पटाखा निर्माण इकाई में विस्फोट हो गया. इस विस्फोट में 2 मजदूरों की मौत हो गई. विरुधुनगर पुलिस और अग्निशमन एवं बचाव सेवाएं मौके पर पहुंचीं और बचाव अभियान शुरू किया.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मजदूरों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. विरुधुनगर जिले में 'शिवकाशी' दक्षिण भारत की पटाखा राजधानी है. इंडस्ट्री में 8 लाख से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं और इसका सालाना कारोबार 6,000 करोड़ रुपये है.