PM नरेन्द्र मोदी ने हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी को दी बधाई
Oct 17, 2024, 17:27 IST
New Delhi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर नायब सिंह सैनी और उनके मंत्रिपरिषद के सदस्यों को बधाई दी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक्स पर शपथ ग्रहण समारोह की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर नायब सिंह सैनी और उनके साथ मंत्री के रूप में शपथ लेने वाले सभी साथियों को बहुत-बहुत बधाई।
यह टीम अनुभव का एक अद्भुत संगम है, जो यहां के लोगों के सपनों को साकार करने के साथ ही राज्य के विकास को एक नई ऊंचाई पर ले जाएगी। मुझे विश्वास है कि डबल इंजन की सरकार गरीबों, किसानों, जवानों, युवाओं और महिलाओं के साथ ही समाज के हर वर्ग की सेवा में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी।