नल जल योजना में अब हर तरह की पेयजल की समस्या का समाधान कर दिया गया

 

मंदसौर जिला तहसील सीतामऊ के गांव पायाखेड़ी के रहने वाले श्री रमेश शर्मा बताते हैं, कि नल जल योजना ने गांव के सभी लोगों को पर्याप्त पानी उपलब्ध कराया है। इस तरह का लाभ पहले कभी नही देखने को मिला और ना ही कभी सुनने को मिला। पहले गांव के सभी लोग दूर हेडपंप, किसी के कुएं या खेत से पानी भरकर लाते थे। पानी को लेकर बहुत ज्यादा समस्याएं थी।

पीने के पानी को लेकर आधा दिन ऐसे ही व्यर्थ चला जाता था। परिवार में एक या दो व्यक्तियों को पेयजल के पानी के लिए ही रहना पड़ता था, लेकिन नल जल योजना में अब हर तरह की पेयजल की समस्या का समाधान कर दिया गया है। अब सही समय पर नल आते हैं। इसके लिए अलग से एक व्यक्ति विशेष को घर पर रुकने की आवश्यकता नहीं पड़ती है। समय पर पानी भरकर मजदूरी पर भी चले जाते हैं। जिससे हमारी दिनभर की दिनचर्या बहुत अच्छे से चलती हैं। अब पेयजल की समस्या नहीं रही, अब सब खुश है।