पूर्वोत्तर रेलवे की खास पहल, गोरखपुर सहित 21 रेलवे स्टेशनों पर लगा विडियो सर्विलांस सिस्टम, रहेगी नजर
Gorakhpur: पूर्वोत्तर रेलवे ने सुरक्षा को बढ़ावा देने के क्रम में खास पहल की है। सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ एवं बेहतर बनाने के क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे के सभी प्रमुख स्टेशनों सहित कुल 21 रेलवे स्टेशनों पर वीडियो सर्विलांस सिस्टम- इंटीग्रेटेड सिक्योरिटी सिस्टम स्थापित किया गया है।
इसी क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय, गोरखपुर स्थित रेल परिसरों जैसे कि रेलवे प्रेक्षागृह, रेलवे अधिकारी क्लब, कौवाबाग अण्डरपास, ललित नारायण मिश्र रेलवे चिकित्सालय, डेयरी कालोनी, लोको ग्राउंड, बौलिया रेलवे कालोनी, जटेपुर रेलवे कालोनी, कृष्णा नगर रेलवे कालोनी, कलकत्ता रेलवे कालोनी, रेलवे सुरक्षा बल (आर.पी.एफ.) कालोनी, सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम, धर्मशाला पुल इत्यादि सहित कुल 42 स्थानों पर लगभग रू 41 लाख की लागत से 129 सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाये जाने हेतु लेटर ऑफ ऐक्सेपटेंस (एल.ओ.ए.) जारी किया गया है।
इसके अन्तर्गत 4 मेगापिक्सल के इंटरनेट प्रोटोकाल युक्त उच्च गुणवत्ता के बुलेट कैमरे लगाये जायेंगे, जिसमें लगभग 30 दिनों का बैकअप उपलब्ध रहेगा। इन कैमरों का कवरेज क्षेत्र लगभग 10 किलोमीटर होगा। इन कैमरों की मॉनिटरिंग केन्द्रीय कक्ष में लगे स्क्रीन से की जा सकेगी।