सांसद वीडी शर्मा ने केंद्रीय कृषि मंत्री तोमर से खजुराहो में कृषि महाविद्यालय खोलने का किया आग्रह

 

सुमित कुमार, संवाददाता

भोपाल। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो लोकसभा सीट से सांसद वीडी शर्मा ने दिल्ली में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने खजुराहो में प्राकृतिक कृषि महाविद्यालय (भारतीय पद्धति पर आधारित कृषि) खोलने का आग्रह किया।

वीडी शर्मा ने कहा कि बुंदेलखंड क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए खजुराहो संसदीय क्षेत्र में ‘उद्यानिकी एवं वानिकी’ के लिए अपार संभावनाएं हैं। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय झाँसी के अंतगर्त खजुराहो में ‘उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय’ खोलने का भी आग्रह किया है।