MP News: नगर निगम की नई पहल से जरूरतमंदों को मिलेगा सहारा, बुक्स इकट्ठी करेंगी गाड़ियां

 

Indore Nagar Nigam : इंदौर को स्वच्छ और खूबसूरत बनाने के लिए लगातार नए नए प्रयास किए जा रहे हैं। नगर निगम भी अपनी पूरी मेहनत इंदौर को स्वच्छ और नेक बनाने के लिए कर रहा है। अब तक सिंगल यूज प्लास्टिक के साथ-साथ अनुपयोगी सामग्री के लिए नगर निगम तमाम प्रयास कर रहा है। वहीं अब एक और नई पहल निगम ने शुरू की है।

बताया जा रहा है कि अब शहर में अनुपयोगी सामानों का बड़ा सेंटर बनाया जाएगा। ये सेंटर शहर के प्रमुख चौराहे का चयन कर वहां थ्री आर चौराहा बनाया जाएगा। ऐसे में कोई भी इंसान यहां सामान रखने के लिए आ जा सकेगा। इतना ही नहीं यहां से जरूरतमंद लोग सामान ले भी जा सकेंगे। खास बात ये है कि बुक्स इकट्ठा करने के लिए निगम द्वारा एक गाड़ी चलाई जाएगी। इस गाड़ी की मदद से इकट्ठी की गई सभी किताबें जरूरतमंदों को मुफ्त में उपलब्ध करवाई जाएगी।

आपको बता दे, थ्री आरआर के तहत नगर निगम द्वारा वेस्ट को बेस्ट बनाने के उद्देश्य से ये प्रयास किया जा रहा है। इसके तहत ही कई कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं। तीन से पांच जून तक निगम इसके लिए अलग अलग कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। वेस्ट टू आर्ट प्रदर्शनी भी इंदौर के गाँधी हॉल में लगाई जा रही है। आने वाले समय में हर चौराहें को थ्रीआर चौराहा बना दिया जाएगा। जहां से कई जरुरतमंदों की मदद हो जाएगी।