MP News: सीएम यादव ने लोकप्रिय विधायक ओम प्रकाश धुर्वे को जन्मदिन की दी बधाई
MP News: आज लोकसभा चुनाव 2024 के अंतर्गत चौथे चरण और मध्य प्रदेश में अंतिम चरण का मतदान हो रहा है। इस बीच MP के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विधायक ओम प्रकाश धुर्वे को जन्मदिन की बधाई दी है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने आधिकारिक एक्स (ट्विटर) पर लिखा कि लोकप्रिय विधायक और मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे कर्मठ साथी ओम प्रकाश धुर्वे जी को जन्मदिन की आत्मीय बधाई।
सीएम ने कहा कि बाबा महाकाल से आपके स्वस्थ, सुदीर्घ और मंगलमय जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं। सीएम मोहन यादव ने सभी से मतदान करने की अपील की है। बता दें कि आज चौथे चरण का मतदान संपन्न हुआ। इस बार कुल सात चरणों में मतदान होगा। वहीं, अब तीन चरणों के मतदान बाकी है। इस बार आखिरी चरण की वोटिंग एक जून को होगी। वहीं, वोटों की गिनती 4 जून को होगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि लोग बढ़ चढ़ कर बीजेपी के पक्ष में मतदान कर रहे हैं। मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं।