MP News: भिंड से करेंगे सीएम शिवराज सिंह चौहान विकास यात्रा की शुरुआत, रथों को दिखायेंगे हरी झंडी
सुमित कुमार, संवाददाता
MP News: मध्य प्रदेश में सरकार विकास यात्रा निकलने जा रही है। यात्रा की शुरुआत 5 फरवरी से होगी जो 25 फरवरी तक चलेगी। जिसकी पूरी जिम्मेदारी एमपी के कलेक्टरों को भी सौंपी गई है। बता दें इस बहाने राज्य सरकार विधानसभा चुनाव से 10 महीने पहले ही मैदान में उतर जाएगी। यात्रा की खास बात यह रहेगी कि इसकी शुरुआत सूर्योदय से होगी और इसका समापन सूर्यास्त पर होगा।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश सरकार 5 से लेकर 25 फरवरी तक प्रदेश में विकास यात्रा निकालने जा रही है। जिसे लेकर कलेक्टरों द्वारा यह बताना होगा कि यात्रा कितने किलोमीटर, कितने गांव और कितने वार्ड तक पहुंची। हर जिले में वार्ड और गांव स्तर तक लोकार्पण, शिलान्यास और शुभारंभों का कार्यक्रम बनेगा। जिसमें सीएम शिवराज सिंह चौहान, मंत्री, सांसद और विधायक शामिल होंगे। इस दौरान जनप्रतिनिधियों की आम सभाओं का भी आयोजन कराया जाएगा। जिसके माध्यम से भाजपा के जनप्रतिनिधि सरकार की योजनाओं से आम जनों को अवगत कराएंगे।