MP: रीवा में चौंकाने वाला मामला- पत्नी ने पहले पति को फोन पर दिया तीन तलाक, फिर 2 बच्चों की मां ने कर ली दूसरी शादी
संवाददाता सुमित कुमार
Rewa News: मध्य प्रदेश रीवा जिले में महिला द्वारा अपने पति को फोन पर तलाक देने का मामला सामने आया है। फोन पर दिए तलाक के बाद शहर के काजी ने दूसरा निकाह भी पढ़ दिया है।
उसके दूसरे निकाह की खबर सुनते ही महिला का पिता दामाद और उसके 2 बच्चों को लेकर एसपी ऑफिस पहुंचा है। उसने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है।
एक बुजुर्ग 2 बच्चों को लेकर अचानक एसपी ऑफिस पहुंच गए। उन्होंने पुलिस को बताया कि युवक उनका दामाद है और ये उसके बच्चे हैं। मेरी बेटी ने दामाद को बिना बताए दूसरी शादी कर ली है। उसने दामाद को तीन तलाक दे दिया है।
इतना ही नहीं शहर काजी मुफ्ती मुबारक मोहम्मद अजहरी ने मेरी बेटी का दूसरा निकाह भी पढ़वा दिया है। यह गलत है। इसलिए मैं परिवार को लेकर एसपी ऑफिस आया हूं, मैंने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। बुजुर्ग ने बताया कि उनकी बेटी पता नहीं कब घर छोड़कर चली गई, मेरी उससे कई दिनों से बात भी नहीं हुई है।
इधर इस मामले को लेकर रीवा शहर काजी मुफ्ती मुबारक मोहम्मद अजहरी ने बताया कि पति, पत्नी के बीच अक्सर विवाद और मारपीट होती थी। इस दौरान पति भी महिला को कई बार मौखिक तलाक दे चुका है। शरीयत के अनुसार एक समयावधि गुजारने के बाद महिला को निकाह की रजामंदी दी है।
वहीं, इस पूरे मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह का कहना है कि एक महिला के पिता ने शिकायत की है। हमने संबंधित थाने को मामले की जांच करने को कहा है। हमने इस मामले की पूरी डिटेल रिपोर्ट मंगाई है। रिपोर्ट में सामने आए तथ्यों के आधार पर कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।
मुस्लिम विवाह अधिनियम के मुताबिक कोई भी पति अपनी पत्नी को बोलकर, लिखकर, इलैक्ट्रॉनिक तरीके या अन्य किसी माध्यम से तलाक देता है, तो वह अमान्य और गैर संवैधानिक माना जाएगा। इस मामले में अधिवक्ता और सामाजिक कार्यकर्ता बीके माला का कहना है कि ट्रिपल तलाक के मामले में बनाया गया कानून संपूर्ण देश में लागू होता है। किसी भी धर्मगुरु को कानून से इतर जाने का अधिकार नहीं है।