MP News: विदिशा में दुग्ध वाहन पानी में बहा, 2 को सुरक्षित निकाला, एक की तलाश जारी
संवाददाता- सुमित कुमार
Vidisha: विदिशा जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक दुग्ध वाहन पानी में बहता हुआ नजर आ रहा है। इस वाहन में 3 लोग सवार बताए जा रहे थे, जिनमें से 2 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। वहीं एक व्यक्ति लापता है, जिसकी तलाश तेजी से की जा रही है। जानकारी के मुताबिक यह पूरा घटनाक्रम शुक्रवार की देर शाम को विदिशा जिले की ग्यारसपुर तहसील के हैदरगढ़ थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। जिसमें कहा जा रहा है कि दूध एकत्रित करते हुए एक दुग्ध वाहन हैदरगढ़ की तरफ से आ रहा था, जिसमें 3 लोग सवार थे। इसी दौरान रास्ते में पड़ने वाली पुलिया पर पानी था और उसमें तेज बहाव भी था। जिसे दूध वाहन के द्वारा पार करने का प्रयास किया जा रहा था, लेकिन वह सफल नहीं हुआ और दूध वाहन सहित वाहन में मौजूद तीनों लोग पानी की तेज धार में बह गए, जिनमें से 2 लोगों को हैदरगढ़ पुलिस की मदद से सुरक्षित पानी से बाहर निकाल लिया गया। वहीं एक व्यक्ति लापता है, जिसकी तलाश की जा रही है।
गौरतलब है कि मौसम विभाग ने प्रदेश के अलग अलग जिले में तेज बारिश होने की संभावना जताई थी, विदिशा जिला भी एक है। जहां, बीते दिनों हुई बारिश के पश्चात से जिले के अलग-अलग क्षेत्र में नदी और नाले उफान पर है। उसके बावजूद भी आमजन अपनी जान जोखिम में डालकर उफनती हुई पुलिया को पार कर रहे हैं और हादसे का शिकार हो रहे हैं। जैसा कि इस मामले में सामने आया है। हालांकि बचाव दल ने 2 लोगों को सुरक्षित पानी से निकाल लिया है और एक व्यक्ति की तलाश की जा रही है।