MP News: विदिशा में 3 मंजिला भवन में लगी आग, धमाकों से गूंज उठा इलाका

 

संवाददाता- सुमित कुमार

Vidisha: विदिशा शहर के पीतल मिल क्षेत्र में बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात एक 3 मंजिला भवन में आग लग गई। भवन में निचली 2 मंजिलों पर स्टेशनरी और गिफ्ट की दुकान है, जहां पटाखे भी रखे थे। आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और दुकान में पटाखों से धमाके होने लगे।

इससे आसपास के लोग भी दहशत में आ गए। दुकान मालिक और उसके स्वजन ने पड़ोसी की छत से होकर नीचे उतरते हुए अपनी जान बचाई। सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। आग में लाखों रुपयों का सामान जलकर खाक हो गया। दुकान में आग लगने का प्रारंभिक कारण शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है।

विदिशा एसडीएम क्षितिज शर्मा ने बताया कि सागर रोड स्थित पीतल मिल क्षेत्र में किंग स्टोर के नाम से संकेत जैन की 3 मंजिला स्टेशनरी और गिफ्ट सामान की दुकान है। रात करीब डेढ़ बजे इस दुकान में आग लगने की सूचना मिली थी।

विदिशा एसडीएम क्षितिज शर्मा ने बताया कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। दुकान के बगल में एक आवास था, जिसे समय रहते खाली करा लिया गया। कुछ ही दूर पर एक शराब दुकान भी है, लेकिन वहां तक आग नहीं पहुंच पाई। नगर पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि आग पर काबू पा लिया है। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा हैं। अभी शॉर्ट सर्किट से आग लगना बताया जा रहा है।

इधर, प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आग का स्वरूप भयावह था। आग लगने के बाद पूरे क्षेत्र में जोरदार आवाजें आ रही थी। आग को देख डर के कारण घर से बाहर निकल कर आ गए थे, आग पर जल्दी काबू नहीं पाया जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था। कलेक्टर रौशन कुमार सिंह और एसपी रोहित काशवानी ने भी मौके पर पहुंचे।