MP विधानसभा उपचुनावः शाम 5 बजे तक 73.82 प्रतिशत मतदान

 

संवाददाता- सुमित कुमार

Bhopal: श्योपुर जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 02- विजयपुर एवं सीहोर जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 156-बुधनी के सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण मतदान जारी है। सुबह 7 से शाम 5 बजे तक क्र. 02- विजयपुर में 75.27 प्रतिशत एवं क्र. 156-बुधनी में 72.37 प्रतिशत मतदान हुआ है।

दोनों ही विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 7 से शाम 5 बजे तक औसत मतदान का प्रतिशत 73.82 है।