मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग में इंटर्नशिप कार्यक्रम सम्पन्न
संवाददाता- सुमित कुमार
Bhopal: मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग में प्रतिवर्ष संचालित होने वाले विधि संकाय के विद्यार्थियों के लिये एक माह की इंटर्नशिप मंगलवार को सम्पन्न हुई। यह प्रशिक्षण 16 जून से प्रारंभ हुआ था। इंटर्नशिप में देश के प्रतिष्ठित विधि विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में अध्ययनरत विधि संकाय के विद्यार्थियों को मानव अधिकार एवं आयोग की कार्य-प्रणाली सहित विभिन्न विषयों पर रिसोर्स पर्सन द्वारा प्रशिक्षण दिलाया गया।
मानव अधिकार आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष श्री राजीव कुमार टंडन ने कहा कि सभी विद्यार्थियों ने पूर्ण लगन से प्रशिक्षण प्राप्त किया है, जो सराहनीय है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की मैं कामना करता हूँ। उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त करने पर बधाई दी। श्री टंडन ने कहा कि प्रतिवर्ष विधि विभाग के विद्यार्थियों का दो सत्रों में इंटर्नशिप कार्यक्रम कराया जाता है। मानव अधिकार आयोग के पूर्व सदस्य श्री सरबजीत सिंह ने ह्यूमन राइट्स के संदर्भ में पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रशिक्षण दिया। आयोग के उप पुलिस अधीक्षक श्री राजेश गुरु ने आयोग की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। शोध अधिकारी श्री संजय कुमार विश्वकर्मा ने कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का भ्रमण एवं अध्ययन कराया। आयोग के उप सचिव श्री डी.एस. परमार ने कॉन्सेप्ट ऑफ ह्यूमन राइट्स के संदर्भ में प्रशिक्षण दिया। मानव अधिकार आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष श्री टंडन ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण-पत्र भी वितरित किये। इंटर्नशिप में विभिन्न विषय-विशेषज्ञों द्वारा विद्यार्थियों को प्रेजेंटशन एवं प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर मानव अधिकार आयोग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।