MP Elections 2023: सीएम शिवराज ने किया बड़ा ऐलान- मध्‍य प्रदेश में हर परिवार के एक सदस्य को मिलेगा रोजगार

 

संवाददाता सुमित कुमार

MP Elections 2023: मध्‍य प्रदेश में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को बड़ा ऐलान किया। मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा आगामी चुनाव में मध्‍य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी सत्‍ता में आते ही हर परिवार के एक सदस्‍य को रोजगार प्रदान करेगी।

मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा हर परिवार के व्‍यक्ति को रोजगान दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्‍होंने कहा किसी भी परिवार को रोजगार के बिना नहीं रहने दूंगा।

बता दें 29 सितंबर को भी मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ये वादा किया था और मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि रोजगार चाहे सेल्‍फ हेल्‍थ ग्रुप के जरिए हो, चाहे हमारे उधम क्रांति योजना के जरिए हो या फिर सरकारी नौकरी से या स्‍वारोजगार से, हमारी भाजपा सरकार हर राज्‍य के हर परिवार के एक व्‍यक्ति को रोजगार देने का काम करेगी।