Lok Sabha Election 2024: जिले में बाईक रैली एवं स्वीप दीपदान कार्यक्रम का आयोजन कर 26 अप्रैल को मतदान करने का दिया गया संदेश

 

- एक दीप जलाए मतदान की अलख जगाने के लिए शिवनाथ नदी के तट पर स्वीप दीपदान कार्यक्रम का किया गया आयोजन
- शिवनाथ नदी के तट पर आकर्षक विशाल रंगोली बनाकर और हजारों की संख्या में दीप जलाकर जिले के मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए किया गया प्रोत्साहित
मतदाता जागरूकता बाईक रैली में अधिकारी-कर्मचारी खुशी एवं उमंग के साथ हुए शामिल
- मतदाता जागरूकता बाईक रैली शहर की घनी आबादी से होते हुए शिवनाथ नदी के तट मोहारा मेला ग्राउंड में हुई समाप्त
- बड़ी संख्या में महिलाओं द्वारा शिवनाथ नदी में दीपदान कर 26 अप्रैल को अवश्य मतदान करने का लिया संकल्प

राजनांदगांव:  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में लोकसभा निर्वाचन 2024 में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप के तहत जिले में लगातार विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत बाईक रैली का आयोजन कलेक्टोरेट स्वीप गार्डन से प्रारंभ कर शिवनाथ नदी मोहारा के तट पर समाप्त किया गया।

इस अवसर पर शिवनाथ नदी मोहारा के तट पर स्वीप दीपदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सीईओ जिला पंचायत एवं स्वीप नोडल अधिकारी सुरूचि सिंह ने बाईक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बाईक रैली में बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए। बाईक रैली जिला कार्यालय के स्वीप गार्ड से प्रारंभ होकर शहर की घनी आबादी वाले क्षेत्र नया बस स्टैण्ड, गुरूद्वारा चौक, मानव मंदिर चौक, जय स्तंभ चौक सुमित गली, जूनी हटरी, गुड़ाखू लाइन, आजाद चौक, भारत माता चौक, सदर बाजार, बसंतपुर थाना, कुंआ चौक, नंदई चौक होते हुए शिवनाथ नदी के तट स्थित मोहारा मेला ग्राउंड में समाप्त हुई। शिवनाथ नदी के तट स्थित मोहारा मेला ग्राउंड में स्वीप दीपदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बाईक रैली में सभी खुशी एवं उमंग के साथ शामिल हुए। सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने हेलमेट पहनकर बाईक रैली में हिस्सा लिया।