Jaipur News: संतरा को 50 वर्षों बाद मिला भूखण्ड का पट्टा तो छलके खुशी के आंसू
Jaipur: प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार चल रहे सेवा पर्व पखवाडा अन्तर्गत ग्राम पंचायत काचरोदा में ग्रामीण सेवा शिविर-2025 का आयोजन किया गया जिसमें संतरा पत्नी रामनारायण रैगर निवासी रैगर बस्ती, काचरोदा ने शिविर प्रभारी सृष्टि जैन तहसीलदार फुलेरा व सह प्रभारी श्री महावीर सिंह राठौड अतिरिक्त विकास अधिकारी सांभरलेक के समक्ष उपस्थित होकर अवगत कराया कि वह ग्राम पंचायत काचरोदा में पिछले 50 वर्षों से आबादी भूमि में निवासरत है। लेकिन पट्टा नही है, पट्टा बनाने के लिए वह करीब 20 वर्षों से ग्राम पंचायत में सभी सरपंचों के पास जाकर प्रयास कर चुकी है।
लेकिन पट्टे में उसके परिजन व पडोसियों की गैर वाजिब आपत्ति थी जिस कारण उसे पट्टा नही मिल पा रहा था। शिविर के दौरान शिविर प्रभारी व सह प्रभारी ने उसकी पत्रावली का अवलोकन कर आपत्ति कर्ताओं को सुना व आपत्ति कर्ताओं को समझाइश कर आपति का निस्तारण कर ग्राम विकास अधिकारी विजय कुमार कुमावत व सरपंच श्रीमती पुष्पा कुमावत को निर्देश दिये कि इनके प्रकरण में तत्काल कार्यवाही करे। इस पर शिविर के दौरान ही पट्टा तैयार कर शिविर में ही श्रीमती संतरा पत्नी रामनारायण रैगर को पट्टा समरोह पूर्वक सुपूर्द किया तो उसकी ऑखों से खुशी के आसू छलक आए। अब उसे घर बनाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना, बैंक ऋण आदि का लाभ मिल सकेगा। इस पर प्रार्थी ने राज्य सरकार एवं माननीय मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा, स्थानीय सरपंच श्रीमती पुष्पा कुमावत का भी आभार व्यक्त किया।