Indore News: परदेसीपुरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 7 करोड़ 70 लाख की ब्राउन शुगर के साथ दो गिरफ्तार

 

Indore: इंदौर की परदेसीपुरा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। जहां पुलिस ने राजस्थान से पश्चिम बंगाल के हावड़ा ले जाई जा रही करीब 7 करोड़ सत्तर लाख रुपए की 8 किलो ब्राउन शुगर जब्त की है।

थाना परदेसीपुरा के 2 जवानों की सतर्कता के चलते यह रैकेट हाथ लगा है। पुलिस ने आठ किलो ब्राउन शुगर की तस्करी करने वाले 2 आरोपी ससुर और दामाद को गिरफ्तार किया है। पुलिस का मानना है कि यह ब्राउन शुगर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विदेश भेजी जाना थी लेकिन जवानों की सतर्कता के चलते इस रैकेट का बीच में ही भंडाफोड़ हो गया।

दरअसल गुरुवार देर रात परदेसीपुरा थाना क्षेत्र के दो जवान राजेंद्र सिंह और जितेंद्र राजपूत गश्त कर रहे थे। जहां उन्हें राजकुमार सब्जी मंडी के भेरू बाबा मंदिर के पास दो संदिग्ध व्यक्ति झोले में भारी सामान ले जाते हुए दिखाई दिए। जहां दोनों जवानों ने जब बैग की तलाशी ली तो उसमें सफेद पाउडर नुमा पदार्थ नज़र आया जिसके बाद पूछताछ में दोनों व्यक्ति घबरा गए जिसके बाद दोनों को थाने लाया गया। जहां जांच में पता चला कि बैग में एक एक किलो के 8 बैग बने हुए हैं जिसमें ब्राउन शुगर है जिसे दोनों युवक परसराम मेघवाल उम्र 39 साल निवासी बरोठा जिला प्रतापगढ़ राजस्थान और धर्मेंद्र चौहान उम्र 26 साल निवासी आक्या कलां ताल जिला रतलाम के निवासी हैं और रिश्ते में दोनों ससुर और दामाद हैं।

इस मामले में इंदौर शहर के एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह ने बताया कि पूछताछ में दोनों ने बताया कि वह ब्राउन शुगर प्रतापगढ़ से लाकर हावड़ा छोड़ने जा रहे थे। जहां पुलिस ने दोनों से माल भेजने वाले और लेने वाले की जानकारी इकट्ठा की है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

एडिशनल सीपी सिंह के मुताबिक गिरफ्त में आए दोनों आरोपी मात्र पेडलर हैं जबकि भेजने वाले और खरीदने वाले की चैन ब्रेक करने के लिए एसीपी और एडिशनल डीसीपी के निर्देशन में टीम बनाकर मुख्य आरोपियों की तलाश में भेज दी गई है। एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह के मुताबिक पूछताछ में दोनों आरोपियों ने यह भी बताया है कि यह ब्राउन शुगर हावड़ा के रास्ते विदेश में भेजी जानी थी जिसके लिए एक एक किलो के पैकेट बनाए गए हैं।