जिले में अवैध खनिज उत्खनन पर अंकुश लगाने के लिए जिले में किए जाने वाले प्रबंधो की गहन समीक्षा की गई।
Apr 20, 2023, 19:27 IST
कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव की अध्यक्षता में आज जिले में अवैध खनिज उत्खनन पर अंकुश लगाने के लिए जिले में किए जाने वाले प्रबंधो की गहन समीक्षा की गई। बैठक में सर्वसम्मति से पुलिस, खनिज एवं वन विभाग के संयुक्त अमले द्वारा संबंधित क्षेत्रों में कार्यवाही करने पर सहमति व्यक्त की गई। कलेक्टर श्री भार्गव ने गंजबासौदा के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध उत्खनन के प्रकरणो ं को संज्ञान में लेते हुए पुलिस एवं खनिज विभाग के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया हैं बैठक में अब तक वन विभाग क्षेत्रों में अतिक्रमण विमुक्ति के लिए किए गए कार्यो की बिन्दुवार जानकारी प्रस्तुत की गई। बैठक में संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिए गए है कि लटेरी क्षेत्र अंतर्गत वन माफियाओं पर कार्यवाही करने हेतु पृथक से कार्ययोजना तय कर मूर्तरूप दिया जाए। बैठक में अब तक वन विभाग के माध्यम से सम्पादित किए गए कार्यो की बिन्दुवार जानकारियां प्रस्तुत की गई। नवीन कलेक्ट्रेट के बेतवा सभागार कक्ष में सम्पन्न हुई इस बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री समीर यादव के अलावा विभिन्न विभागो के जिलाधिकारी मौजूद रहें।